ETV Bharat / state

योगा ट्रेनर के घर से लाखों के जेवरात गायब, महिला मित्र पर चोरी का शक, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के नालंदा परिसर में योगा ट्रेनर के घर 4-5 तोला सोना चोरी हो गया. योगा ट्रेनर ने अपनी ही महिला मित्र पर चोरी करने का आरोप लगाया है. वहीं शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.

Jewelery worth lakhs stolen from YOGA TRAINER's house
YOGA TRAINER के घर से लाखों के गहने चोरी
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:48 PM IST

इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में योगा ट्रेनर (Yoga Trainer) के घर चोरी का मामला सामने आया है. फरियादी योगा ट्रेनर ने चोरी की शिकायत राजेंद्र थाना में दर्ज कराई है. उसके मुताबिक 4-5 तोला सोना घर से गायब है. जिसकी कीमत लगभग 2-2.50 लाख रुपये है. फरियादी ने अपनी एक महिला मित्र पर गहने चोरी करने का आरोप लगाया है.

राजेंद्र नगर के नालंदा परिसर (Nalanda Campus) में योग सिखाने वाली आरती तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसकी एक दोस्त का घर आना जाना था लेकिन वो पिछले काफी समय से उसके घर नहीं आई है. महिला ने अपनी उसी दोस्त पर घर से गहने गायब करने का आरोप लगाया है. फरियादी ने बताया कि उसने जब अलमारी खोली तो उसे गहने गायब होने की जानकारी मिली. उसे अपनी दोस्त पर ही चोरी का शक है इसलिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत

2.50 लाख का 4-5 तोला सोना गायब

योगा ट्रेनर आरती तिवारी के मुताबिक घर की अलमारी में तकरीबन 4-5 तोला सोने के आभूषण रखे थे. जो कि गायब हो गए, इस बात की जानकारी उन्हें पिछले दिनों लगी, जब उन्होंने अलमारी को देखा तो उसमें सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे. जेवरात की कीमत लगभग 2-2.50 लाख थी.

घर से चला रही थी Online Yoga Class

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते महिला घर से ही योग की ऑनलाइन क्लासेस (Online Yoga Classes) चलाती थी. फरियादी महिला का कहना है कि नालंदा परिसर में उनका घर 24 घंटे CCTV की कैद में रहता है. योग ट्रेनर की शिकायत के बाद राजेंद्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) संदिग्ध महिला की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद से ही महिला का फोन भी बंद आ रहा है.

मेरे घर से गोल्ड चोरी हुआ है. मेरी क्लोज फ्रेंड का घर पर आना जाना था कुछ दिनों से उसका नंबर बंद आ रहा है. इसलिए उसी पर चोरी का शक है. - आरती तिवारी, फरियादी योगा ट्रेनर

इंदौर। शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में योगा ट्रेनर (Yoga Trainer) के घर चोरी का मामला सामने आया है. फरियादी योगा ट्रेनर ने चोरी की शिकायत राजेंद्र थाना में दर्ज कराई है. उसके मुताबिक 4-5 तोला सोना घर से गायब है. जिसकी कीमत लगभग 2-2.50 लाख रुपये है. फरियादी ने अपनी एक महिला मित्र पर गहने चोरी करने का आरोप लगाया है.

राजेंद्र नगर के नालंदा परिसर (Nalanda Campus) में योग सिखाने वाली आरती तिवारी ने पुलिस को बताया कि उसकी एक दोस्त का घर आना जाना था लेकिन वो पिछले काफी समय से उसके घर नहीं आई है. महिला ने अपनी उसी दोस्त पर घर से गहने गायब करने का आरोप लगाया है. फरियादी ने बताया कि उसने जब अलमारी खोली तो उसे गहने गायब होने की जानकारी मिली. उसे अपनी दोस्त पर ही चोरी का शक है इसलिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत

2.50 लाख का 4-5 तोला सोना गायब

योगा ट्रेनर आरती तिवारी के मुताबिक घर की अलमारी में तकरीबन 4-5 तोला सोने के आभूषण रखे थे. जो कि गायब हो गए, इस बात की जानकारी उन्हें पिछले दिनों लगी, जब उन्होंने अलमारी को देखा तो उसमें सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे. जेवरात की कीमत लगभग 2-2.50 लाख थी.

घर से चला रही थी Online Yoga Class

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते महिला घर से ही योग की ऑनलाइन क्लासेस (Online Yoga Classes) चलाती थी. फरियादी महिला का कहना है कि नालंदा परिसर में उनका घर 24 घंटे CCTV की कैद में रहता है. योग ट्रेनर की शिकायत के बाद राजेंद्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) संदिग्ध महिला की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद से ही महिला का फोन भी बंद आ रहा है.

मेरे घर से गोल्ड चोरी हुआ है. मेरी क्लोज फ्रेंड का घर पर आना जाना था कुछ दिनों से उसका नंबर बंद आ रहा है. इसलिए उसी पर चोरी का शक है. - आरती तिवारी, फरियादी योगा ट्रेनर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.