इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता ने देवर की प्रताड़नाओं को देखते हुए आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे ही मामले में उसने सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में देवर का जिक्र किया है. वहीं मृत्यु के पूर्व बयान भी मृतका ने पुलिस को दिये है. पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है.
महिला ने देवर के खिलाफ लिखा सुसाइड नोट
बाणगंगा इलाके में देवर भाभी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. देवर अपनी भाभी का ही डरा धमकाकर शोषण कर रहा था. परेशान होकर महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. वहीं पुलिस को भी देवर के खिलाफ बयान दिए.
लंबे समय से कर रहा था शारीरिक शोषण
बाणगंगा पुलिस के अनुसार, एक 30 वर्षीय विवाहिता ने जहर खा लिया. इस हादसे की सूचना मकान मालिक ने उसके पति को दी. जब पति घर आया तो पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. महिला ने पुलिस को देवर अक्षय के खिलाफ बयान दिये. महिला ने बताया कि उसका देवर काफी लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था, जिसकी वजह से उसने सुसाइड कर लिया.
देवर ने दी थी पति को जान से मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि देवर अक्षय ने महिला के पहले वाले मकान पर जाकर जमकर हंगामा किया था. उसके बाद दंपती ने अपना घर बदल दिया. दो-तीन दिन पहले ही देवर महिला को बाजार में मिल गया. जहां उसने यह कह कर धमकाया कि उसने उसका नया घर देख लिया है. वह वहां आएगा. अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके पति और बच्चों को मार देगा. इस बात से महिला काफी परेशान थी, जिसके चलते उसने जहर खा लिया.
Bhopal Crime: नौकरी का झांसा देकर किया Rape, पहले से थी दोनों की पहचान
थाना बाणगंगा के सब इंस्पेक्टर आलोक मिठास ने बताया कि घटना को लेकर मृतका ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. उसमें महिला ने विभिन्न तरह की बातों का जिक्र किया है और घटना को लेकर भी बात कही है. महिला ने आत्महत्या को लेकर देवर को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं महिला ने मौत से कुछ देर पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह अपनी परेशानियों का जिक्र कर रही थी. महिला की शिकायत पर बाणगंगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई.