इंदौर/ नरसिंहपुर । इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति द्वारा दो करोड़ की मांग की जा रही थी और जब नहीं दिया गया तो तीन बार तलाक देकर छोड़ दिया गया. पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया है. उसके बाद उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया है. पुलिस ने उसके पति अमीर अली के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी के अनुसार आमिर से उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी.
दहेज में मांगे 2 करोड़: महिला ने बताया कि इसके बाद उसके दो बेटे हुए. लॉकडाउन से पहले से ही पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे थे. पीड़िता ने बताया कि उसका पति आमिर अली आगरा डीजल के नाम से कारोबार करता है. वह दहेज में दो करोड़ की मांगकर आया था. महिला ने परेशान होकर तराना में ही दहेज का मामला दर्ज करवाया था. वहीं पति ने एक रिश्तेदार के मोबाइल से पत्नी को फोन कर तीन बार तलाक कह दिया.
ये खबरें भी पढ़ें.. |
नरिसंहपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्त में : नरसिंहपुर जिले के राकई गांव में युवक की हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर करेली पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे और करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विगत दिवस नरसिंहपुर के राकई गांव में गुड़ भट्टी पर रखे हुए गुड़ की निगरानी के लिए सो रहे गांव के ही एक युवक मुरीदुल हसन उम्र 30 साल की हत्या कर आरोपी फरार था. पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है की आरोपी की पत्नी से मृतक के गलत संबंध थे और इसी शक के चलते आरोपी ने मुरीदुल हसन की हत्या कर दी.पुलिस ने आरोपी शेख मुबारक पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं.