इंदौर। देशभर में लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिस वजह से पूरे देश में ठंड का अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा है. वहीं देश के अलग-अलग इलाकों में कोहरे की चादर भी छाई हुई है. ठंड और कोहरे का असर आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात को भी प्रभावित कर रहा है. जिसके चलते उत्तर भारत और दिल्ली शहर आने वाली ट्रेनें कई घंटे लेट हैं.
एक ओर जहां कोहरे का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर इसका असर हवाई यातायात और रेलवे यातायात पर भी हो रहा है. उत्तर भारत और अन्य क्षेत्र में पड़ रहे कोहरे के चलते लगातार कई क्षेत्रों की ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही है. इंदौर पहुंचने वाली 6 ट्रेनों पर भी कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. जिनमें तीन ट्रेनें करीब पांच घंटे की देरी से चल रही हैं तो वहीं तीन ट्रेनें करीब एक घंटे की देरी से चल रही हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. जिसके चलते रेलवे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को धीमी गति से संचालित कर रही है. इसी वजह से ट्रेन देरी से चल रही हैं.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि इंदौर पहुंचने वाली ट्रेनों पर कोहरे का असर पड़ रहा है. लेकिन इंदौर से जाने वाली किसी भी ट्रेन पर कोहरे का कोई असर नहीं है. इंदौर से सभी ट्रेनें समय पर संचालित की जा रही है.