इंदौर। समाज के प्रति किए गए अच्छे कामों और अपनी कार्यशैली को लेकर इंसान को मरने के बाद भी लोगों द्वारा याद किया जाता है. इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा महिला ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक को मरणोपरांत भी याद कर उनका जन्म दिवस पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मनाया गया.
शहर के पूर्व यातायात थाने पर इंदौर की प्रसिद्ध ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक का जन्मदिन आज यातायात पुलिसकर्मी और अधिकारियों द्वारा ट्रैफिक वार्डनों के साथ मिलकर मनाया गया. बता दें कि, ट्रैफिक वार्डन निर्मला पाठक का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था. निर्मला द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और सुधार के लिए विशेष योगदान दिया गया है, इसी को याद करते हुए आज उनका जन्मदिन वार्डन दिवस के रुप में मनाया गया और आज से इसकी शुरुआत की गई.
यातायात एडिशनल एसपी रंजीत सिंह देवके के अनुसार अब हर वर्ष निर्मला पाठक के जन्मदिवस को ट्रैफिक वार्डन दिवस के रुप में मनाया जाएगा, साथ ही प्रतिवर्ष ट्रैफिक सुधार के लिए किए जाने वाले कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले वार्डन को सम्मानित भी किया जाएगा.
निर्मला पाठक ने इंदौर के साथ-साथ मुंबई में भी यातायात के लिए अपनी सेवाएं दी थी, उनके इस सराहनीय और समाज के प्रति की गई सेवा कार्य को याद करते हुए आज उनका जन्मदिन मनाया गया. हालांकि कोरोना महामारी का असर पूरे कार्यक्रम पर देखने को जरूर मिला. पुलिस कर्मियों के अनुसार अगर कोरोना महामारी का असर नहीं होता तो यह आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता.