इंदौर। जिले की चोइथराम सब्जी मंडी को शिफ्ट किए जाने का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है प्रशासन के द्वारा प्रयोग के तौर पर चोइथराम सब्जी मंडी को इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी के साथ ही लगाने की व्यवस्था शुरू की जा रही थी लेकिन इस व्यवस्था का व्यापारियों ने खुलकर विरोध किया है. व्यापारियों ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.
दरअसल इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी के व्यापारियों को प्रशासन ने देवी अहिल्या अनाज मंडी के साथ ही शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. लक्ष्मीबाई नगर स्थित अनाज मंडी में कुछ ही समय पहले प्रशासन के द्वारा नए टीन शेड बनवाए गए हैं. इन्हीं के नीचे चोइथराम मंडी के सब्जी व्यापारियों को अपना व्यापार करने के लिए प्रशासन के द्वारा कहा जा रहा है लेकिन व्यापारियों ने प्रशासन के इस निर्णय का खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है.
व्यापारियों का कहना है की इस मंडी में उन्हें शिफ्ट करने के बाद उनके लिए कई समस्याएं खड़ी हो जाएंगी. किसानों को इतनी दूरी तक अपना सामान लाने में तो समस्या होगी ही साथ ही अन्य व्यापारियों को यहां पर माल बेचने के बाद बिल बनाने और अन्य कार्यों के लिए वापस चोइथराम सब्जी मंडी जाना होगा. 2 मंडियों के बीच में आवाजाही से उनका समय तो खराब होगा ही साथ ही व्यापार भी प्रभावित होने की बात सब्जी व्यापारियों ने कही. अब सभी सब्जी व्यापारी मिलकर मुख्यमंत्री को इस मामले की शिकायत कर रहे हैं हालांकि प्रशासन ने उन्हें प्रयोग के तौर पर मंडी 10 दिन के लिए लगाने की बात भी कही है जिस पर व्यापारियों ने प्रशासन को साफ इंकार कर दिया है कि यदि उन्हें वापस से चोइथराम सब्जी मंडी में ही व्यापार करने की अनुमति दी जाए.
इंदौर में फिलहाल चौइथराम मंडी में ही फल और सब्जी के व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति दी जाती है लेकिन अब प्रशासन फल मंडी और सब्जी मंडी को अलग-अलग करने की योजना बना रहा है.