ETV Bharat / state

इंदौर में फिर लग सकता है टोटल लॉकडाउन, कलेक्टर-सांसद ने कही ये बात - Number of coronavirus patients

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच रविवार को प्रशासन के द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई, बैठक में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर आगामी रणनीति की चर्चा की गई. पढ़िए पूरी खबर...

indore
इंदौर
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:36 PM IST

इंदौर। इंदौर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों ने एक बार फिर शहर के जिम्मेदारों की चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर इंदौर में प्रशासन द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और इंदौर कमिश्नर सहित शहर के प्रमुख डॉक्टर्स सम्मिलित हुए. इस बैठक में शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर आगामी रणनीति की चर्चा की गई.

इंदौर में फिर लग सकता है टोटल लॉकडाउन

हालांकि इस दौरान सांसद ने एक बार फिर दोहराया कि शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण लॉकडाउन की स्थितियां बन रही हैं. पिछले कई दिनों से इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी लगातार इस विषय को लेकर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की जा रही है.

इस बैठक को लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि डॉक्टर द्वारा लगातार शहर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर इंदौर शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थितियां बन रही हैं और इंदौर में लागू किया जा सकता है. इसे लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही गई.

इस बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने यह भी कहा कि जिस तरीके से इंदौर शहर के लोगों ने छूट मिलने के बाद लापरवाही बरती है उसी का नतीजा है कि शहर में लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. डॉक्टर से आ रही रिपोर्टों के आधार पर शहर में कई सख्त निर्णय लिए जाने की आवश्यकता भी कलेक्टर ने बताई. लॉकडाउन के संबंध में उनका कहना है कि कल मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद ही इस पर कोई निर्णय संभव है

इंदौर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसी के कारण प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच शहर में आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है. आज हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एमजीएम, मेडिकल कॉलेज के डीन, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, संभागायुक्त पवन शर्मा सहित राज्य सरकार के कोरोना वायरस समिति के सदस्य शामिल हुए.

इंदौर। इंदौर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों ने एक बार फिर शहर के जिम्मेदारों की चिंता बढ़ा दी है. इसे लेकर इंदौर में प्रशासन द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और इंदौर कमिश्नर सहित शहर के प्रमुख डॉक्टर्स सम्मिलित हुए. इस बैठक में शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर आगामी रणनीति की चर्चा की गई.

इंदौर में फिर लग सकता है टोटल लॉकडाउन

हालांकि इस दौरान सांसद ने एक बार फिर दोहराया कि शहर में लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण लॉकडाउन की स्थितियां बन रही हैं. पिछले कई दिनों से इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी लगातार इस विषय को लेकर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की जा रही है.

इस बैठक को लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि डॉक्टर द्वारा लगातार शहर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर इंदौर शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थितियां बन रही हैं और इंदौर में लागू किया जा सकता है. इसे लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही गई.

इस बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने यह भी कहा कि जिस तरीके से इंदौर शहर के लोगों ने छूट मिलने के बाद लापरवाही बरती है उसी का नतीजा है कि शहर में लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. डॉक्टर से आ रही रिपोर्टों के आधार पर शहर में कई सख्त निर्णय लिए जाने की आवश्यकता भी कलेक्टर ने बताई. लॉकडाउन के संबंध में उनका कहना है कि कल मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद ही इस पर कोई निर्णय संभव है

इंदौर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसी के कारण प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच शहर में आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की जा रही है. आज हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एमजीएम, मेडिकल कॉलेज के डीन, इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, संभागायुक्त पवन शर्मा सहित राज्य सरकार के कोरोना वायरस समिति के सदस्य शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.