इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इंदौर में भी एक दिन यानी आज रविवार को लॉकडाउन लागू रहा. रविवार को अलसुबह से ही सख्ती से लॉकडाउन का पालन पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है, वहीं इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 1 दिन का लॉकडाउन किया गया है. वहीं पुलिस के द्वारा सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है, जो भी फालतु घूमते नजर आ रहा है उस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं कई लोगों को समझाइश भी दी जा रही है.
वहीं पुलिस अधिकारियों के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्य भी लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटे हुए हैं और जो भी कोई फालतू नजर आ रहा है. उस पर कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान केवल इमरजेंसी सुविधाएं ही उपलब्ध रहीं. इसके साथ ही इंदौर में हर रविवार को लॉकडाउन लगाया जाएगा.