इंदौर। अक्सर लोग अपनी बीमारी से परेशान होकर जीवन त्यागने की सोच लेते हैं. इस तरह की घटनाएं इंदौर शहर में लगातार बढ़ रही हैं. पांच दिन पहले हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने हाथ की नस काट ली थी. सोमवार को उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर आत्महत्या की वजह बीमारी ही थी या कुछ और है.
पांच दिन पहले काटी थी हाथ की नस : इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू खातीपुरा में रहने वाले भवानी शंकर (58) ने 6 अप्रैल को अपने घर में हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया था. इसके बाद परिजन तुरंत उसे पहले शहर के अरविंदो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका कुछ दिन इलाज़ चला. इसके बाद उसे बाणगंगा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां उसकी तबीयत और बिगड़ गई. इसके बाद उसे अन्य अस्पताल में भर्ती किया गया.
पुलिस ने लिए परिजनों के बयान : उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था कि तबीयत अधिक खराब होने के बाद सोमवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक भवानी शंकर का होटल था. वह लंबे समय से दमे की बीमारी से परेशान थे. संभवतः बीमारी से परेशान होकर उन्होंने इस तरह का कदम उठाया है. गौरतलब है कि इंदौर में लगातार आत्महत्याओं के मामलों में इजाफा हो रहा है. फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. (Tired of illness man cut the vein)