ETV Bharat / state

शक के घेरे में खाकी: थाने में बंद युवक को पीटा, पैरों के नाखून भी निकाले! TI लाइन अटैच

इंदौर पुलिस ने एक युवक को पकड़कर थाने में जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी के नाखून तक निकाल लिये. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने पर टीआई को लाइन अटैच कर लिया है.

beaten by police
पुलिस ने पीटा
author img

By

Published : May 12, 2021, 1:05 AM IST

Updated : May 12, 2021, 7:25 AM IST

इंदौर। पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर पुलिस पर सवाल खड़े हुए हैं. मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. आजाद नगर थाना प्रभारी ने युवक को किसी मामले में पकड़ा और फिर उसे थाने के अंदर ही जमकर पीटा. युवक के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, इस पूरे मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है.

आरोपी को 72 घंटे किया थाने में बंद
आजाद नगर थाने पर मारपीट के आरोपी रामराज्य को पिछले 72 घंटे से थाने में बंद कर रखा है. पहले टीआई ने एक लाख रुपये मांगे लेकिन जब परिजनों ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी को जमकर पीटा और पैरों के नाखून तक निकाल दिए. सोमवार को आरोपी मौका पाकर हथकड़ी सहित भाग निकला, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों बाद फिर पकड़ा और उसे जमकर पीटा और थाने में बंद कर दिया.

पैरों के निकाले नाखुन
पैसे नहीं मिलने से नाराज टीआई ने आरोपी के पैरों के नाखुन तक निकाल दिए. आरोपी की पत्नी छह महीने के बच्चे और एक तीन साल की बच्ची के साथ थाने के बाहर बैठी है, लेकिन उसे मिलने तक नहीं दिया. परिजनों का कहना है कि टीआई ने कहा है कि आरोपी थाने में नहीं है, जबकि आरोपी अंदर ही बन्द है, जिसका फोटो भी परिजनों ने लिए हैं.

पैसे के लाचल में की पिटाई
बताया जा रहा है कि आरोपी की इतनी पिटाई हुई है कि उसके हाथ पैर तक तोड़ दिए गए हैं. पैरों के नाखून निकालने के कारण वह चल भी नहीं पा रहा है. पैसे के लालच में टीआई ने 72 घंटे बन्द कर पिटाई की. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वरिष्ठ अधिकारियों ने आजाद नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं मानव अधिकार आयोग भी मामले में संज्ञान लेगा.

अपराधों की सूची की जारी
जैसे ही आरोपी की पिटाई के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तुरंत बाद थाना प्रभारी ने भी आरोपी की अपराध से संबंधित पूरी सूची सोशल मीडिया में वायरल की. आरोपी पर 22 अपराध दर्ज थे, जिसमें विभिन्न तरह के अपराध भी आरोपी के ऊपर दर्ज हैं, लेकिन उसके बाद भी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी लगी, उन्होंने आजाद नगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर पूरे मामले में सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है. वहीं सीएसपी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

थाने में सरपंच को शराब पिलाकर पुलिस ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

आरोपी ने टीआई को दी थी धमकी
इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी ने TI को और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. उसी के चलते थाना प्रभारी ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और जब पूरे फोटो सोशल मीडिया पर आए तो जमकर इस पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की गई. उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले में थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.

इंदौर। पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर पुलिस पर सवाल खड़े हुए हैं. मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. आजाद नगर थाना प्रभारी ने युवक को किसी मामले में पकड़ा और फिर उसे थाने के अंदर ही जमकर पीटा. युवक के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, इस पूरे मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है.

आरोपी को 72 घंटे किया थाने में बंद
आजाद नगर थाने पर मारपीट के आरोपी रामराज्य को पिछले 72 घंटे से थाने में बंद कर रखा है. पहले टीआई ने एक लाख रुपये मांगे लेकिन जब परिजनों ने पैसे नहीं दिए तो आरोपी को जमकर पीटा और पैरों के नाखून तक निकाल दिए. सोमवार को आरोपी मौका पाकर हथकड़ी सहित भाग निकला, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों बाद फिर पकड़ा और उसे जमकर पीटा और थाने में बंद कर दिया.

पैरों के निकाले नाखुन
पैसे नहीं मिलने से नाराज टीआई ने आरोपी के पैरों के नाखुन तक निकाल दिए. आरोपी की पत्नी छह महीने के बच्चे और एक तीन साल की बच्ची के साथ थाने के बाहर बैठी है, लेकिन उसे मिलने तक नहीं दिया. परिजनों का कहना है कि टीआई ने कहा है कि आरोपी थाने में नहीं है, जबकि आरोपी अंदर ही बन्द है, जिसका फोटो भी परिजनों ने लिए हैं.

पैसे के लाचल में की पिटाई
बताया जा रहा है कि आरोपी की इतनी पिटाई हुई है कि उसके हाथ पैर तक तोड़ दिए गए हैं. पैरों के नाखून निकालने के कारण वह चल भी नहीं पा रहा है. पैसे के लालच में टीआई ने 72 घंटे बन्द कर पिटाई की. मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो वरिष्ठ अधिकारियों ने आजाद नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं मानव अधिकार आयोग भी मामले में संज्ञान लेगा.

अपराधों की सूची की जारी
जैसे ही आरोपी की पिटाई के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तुरंत बाद थाना प्रभारी ने भी आरोपी की अपराध से संबंधित पूरी सूची सोशल मीडिया में वायरल की. आरोपी पर 22 अपराध दर्ज थे, जिसमें विभिन्न तरह के अपराध भी आरोपी के ऊपर दर्ज हैं, लेकिन उसके बाद भी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी लगी, उन्होंने आजाद नगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर पूरे मामले में सीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है. वहीं सीएसपी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

थाने में सरपंच को शराब पिलाकर पुलिस ने पीटा, इलाज के दौरान मौत

आरोपी ने टीआई को दी थी धमकी
इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी ने TI को और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. उसी के चलते थाना प्रभारी ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी और जब पूरे फोटो सोशल मीडिया पर आए तो जमकर इस पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की गई. उसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले में थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.

Last Updated : May 12, 2021, 7:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.