ETV Bharat / state

इंदौरः शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर अपडेट न्यूज

एरोड्रम थाना क्षेत्र में शराब पीने से 3 दोस्तों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सात दोस्तों ने मिलकर पार्टी की थी. पार्टी करने के दुसरे दिन तीन दोस्तों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा.

three friends died after drinking alcohol
शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:21 PM IST

इंदौर। शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने के कारण मौत हुई है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले 7 दास्तों ने पार्टी की थी. जिसके बाद पार्टी में शामिल हुए तीन दोस्तों (अभिषेक अग्निहोत्री, शिशिर चौधरी और सागर पाटील) की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. शराब पीने के बाद हुई मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत

दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद हुई युवक की मौत

एरोड्रम थाना क्षेत्र के स्किम नंबर 51 में रहने वाले 26 वर्षीय शिशिर चौधरी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. पार्टी के बाद पहले शिशिर के एक दोस्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दुसरे दिन यानी आज शिशिर की भी तबियत बिगड़ी और उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

deceased shishir chaudhary
मृतक शिशिर चौधरी

इलाज के दौरान हुई मौत

स्कीम नंबर 51 में रहने वाले 26 वर्षीय शिशिर चौधरी के बड़े भाई शरद ने बताया कि शिशिर 24 जुलाई को दोस्तों के साथ पैराडाइज पब में पार्टी मनाने गया था. देर रात घर आया और सोने चला गया. शिशिर सुबह उठा और पिता को दफ्तर छोड़कर आया और उसे उल्टियां होने लगीं. हालत बिगड़ने लगी तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने उसे आइसीयू में भर्ती कर लिया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

deceased Abhishek Agnihotri
मृतक अभिषेक अग्निहोत्री

मध्य प्रदेश : जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, सियासत शुरू

शिशिर के दोस्त की भी हुई मौत

शिशिर के दोस्तों ने बताया कि उसके एक और दोस्त सागर अग्रवाल की भी मौत हो चुकी है. सागर महाराष्ट्र से कुछ दिन पहले ही आया था. शिशिर और सागर की चार दिन पहले ही दोस्ती हुई थी. सागर ने भी मौत के पहले उल्टियां की थीं. डॉक्टर को यह बात बताई, तो डॉक्टर ने युवक का पोस्टमार्टम करने की सलाह दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

dead sea patil
मृतक सागर पाटील

अवैध शराब का गढ़ है एरोड्रम क्षेत्र

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन अवैध शराब का कारोबार चलता रहता है. युवकों ने जहां से शराब खरीदी थी, उसको लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है. वहीं इस मामले में इंदौर आईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने जांच के आदेश दिए है.

Rinku Verma hospitalized
अस्पताल में भर्ती रिंकू वर्मा

मंदसौर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 6 हुई, सीएम ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

इलाके में संतोष रघुवंशी बेचता है अवैध शराब

एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा और शुभम पैलेस के आसपास की कॉलोनियों में अवैध रूप से संतोष रघुवंशी शराब का व्यापार करता है. युवकों ने जोगी यादव के पब से शराब खरीदी थी. जिसे पीने के बाद तीन दोस्तों की मौत हो गई. शराब पीने के बाद एक दोस्त रिंकू वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए इंदौर के सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

इंदौर। शराब पीने से 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने के कारण मौत हुई है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले 7 दास्तों ने पार्टी की थी. जिसके बाद पार्टी में शामिल हुए तीन दोस्तों (अभिषेक अग्निहोत्री, शिशिर चौधरी और सागर पाटील) की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. शराब पीने के बाद हुई मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत

दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद हुई युवक की मौत

एरोड्रम थाना क्षेत्र के स्किम नंबर 51 में रहने वाले 26 वर्षीय शिशिर चौधरी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. पार्टी के बाद पहले शिशिर के एक दोस्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दुसरे दिन यानी आज शिशिर की भी तबियत बिगड़ी और उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

deceased shishir chaudhary
मृतक शिशिर चौधरी

इलाज के दौरान हुई मौत

स्कीम नंबर 51 में रहने वाले 26 वर्षीय शिशिर चौधरी के बड़े भाई शरद ने बताया कि शिशिर 24 जुलाई को दोस्तों के साथ पैराडाइज पब में पार्टी मनाने गया था. देर रात घर आया और सोने चला गया. शिशिर सुबह उठा और पिता को दफ्तर छोड़कर आया और उसे उल्टियां होने लगीं. हालत बिगड़ने लगी तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने उसे आइसीयू में भर्ती कर लिया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

deceased Abhishek Agnihotri
मृतक अभिषेक अग्निहोत्री

मध्य प्रदेश : जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, सियासत शुरू

शिशिर के दोस्त की भी हुई मौत

शिशिर के दोस्तों ने बताया कि उसके एक और दोस्त सागर अग्रवाल की भी मौत हो चुकी है. सागर महाराष्ट्र से कुछ दिन पहले ही आया था. शिशिर और सागर की चार दिन पहले ही दोस्ती हुई थी. सागर ने भी मौत के पहले उल्टियां की थीं. डॉक्टर को यह बात बताई, तो डॉक्टर ने युवक का पोस्टमार्टम करने की सलाह दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

dead sea patil
मृतक सागर पाटील

अवैध शराब का गढ़ है एरोड्रम क्षेत्र

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. समय-समय पर पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन अवैध शराब का कारोबार चलता रहता है. युवकों ने जहां से शराब खरीदी थी, उसको लेकर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे है. वहीं इस मामले में इंदौर आईजी हरि नारायण चारी मिश्र ने जांच के आदेश दिए है.

Rinku Verma hospitalized
अस्पताल में भर्ती रिंकू वर्मा

मंदसौर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 6 हुई, सीएम ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

इलाके में संतोष रघुवंशी बेचता है अवैध शराब

एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा और शुभम पैलेस के आसपास की कॉलोनियों में अवैध रूप से संतोष रघुवंशी शराब का व्यापार करता है. युवकों ने जोगी यादव के पब से शराब खरीदी थी. जिसे पीने के बाद तीन दोस्तों की मौत हो गई. शराब पीने के बाद एक दोस्त रिंकू वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए इंदौर के सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.