ETV Bharat / state

इंदौर: नए साल का जश्न मनाने हजारों की संख्या में ZOO पहुंचे सैलानी - Kamala Nehru Zoological Museum

साल की शुरुआत करने हजारों की संख्या में इंदौर की जनता कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंची. आज के दिन करीब बीस हजार के लोग लगभग लोग यहां पहुंचे. वहीं प्रबंधन ने इसके लिए पूरी तैयारी की थी. साथ ही इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा था.

Indore
इंदौर के ZOO पहुंचे सैलानी
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:48 PM IST

इंदौर। 2021 का वेलकम इंदौर शहर में विभिन्न जगह अलग-अलग तरीके से किया गया. वहीं नए वर्ष की शुरुआत के दिन इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सैलानियों का तांता लगा रहा. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के अधिकारियों के अनुसार संग्रहालय में भारी संख्या में सैलानी पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया. कोरोना काल को देखते हुए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन की उम्मीदों से अधिक संख्या में सैलानी आज वहां पहुंचे.

Indore
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर

प्राणी संग्रहालय प्रबंधन की उम्मीद से ज्यादा पहुंचे सैलानी

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार बड़ी संख्या में सैलानी आज प्राणी संग्रहालय पहुंचे. कोरोना के कारण प्राणी संग्रहालय प्रबंधन को इतनी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन दोपहर तक करीब 20हजार सैलानी यहां पहुंच चुके थे. बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने के चलते भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भी प्रबंधन द्वारा कई प्रयास किए गए. साथ ही अतिरिक्त स्टॉफ भी यहां तैनात किया गया.

हर साल 1 जनवरी को पहुंचते हैं हजारों सैलानी

डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार साल की पहली तारीख को बड़ी संख्या में सैलानी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचते हैं और नए साल का जश्न मनाते हैं. पिछले वर्ष करीब 30हजार से अधिक सैलानी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचे थे. वहीं इस साल कोरोना के चलते इतनी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, देर शाम तक बड़ी संख्या में सैलानी प्राणी संग्रहालय पहुंच चुके थे.

परिसर में अतिरिक्त स्टॉफ के साथ CCTV से रखी जा रही थी निगरानी

प्राणी संग्रहालय में बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानियों को देखते हुए भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त स्टॉफ लगाया गया था. वही परिसर में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से सैलानियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा था. साथ ही परिसर में लगे CCTV के माध्यम से सर्विलेंस रूम में निगरानी रखी जा रही थी. हालांकि परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भी प्रवेश किया गया जिनके द्वारा मोबाइल चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया गया. वहीं इन असामाजिक तत्व को पकड़कर प्रबंधन द्वारा पुलिस के सुपुर्द करने की भी कार्रवाई की गई.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार लगातार प्राणी संग्रहालय में कई नए जानवर लाए जा रहे हैं, जिसके चलते लगातार सैलानियों में प्राणी संग्रहालय में पहुंचने की उत्सुकता बनी रहती है. हर साल सैलानी यहां पहुंचकर नए साल का जश्न मनाते हैं इस वर्ष भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं, हालांकि इस कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सैलानियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था.

इंदौर। 2021 का वेलकम इंदौर शहर में विभिन्न जगह अलग-अलग तरीके से किया गया. वहीं नए वर्ष की शुरुआत के दिन इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में सैलानियों का तांता लगा रहा. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के अधिकारियों के अनुसार संग्रहालय में भारी संख्या में सैलानी पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया. कोरोना काल को देखते हुए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन की उम्मीदों से अधिक संख्या में सैलानी आज वहां पहुंचे.

Indore
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर

प्राणी संग्रहालय प्रबंधन की उम्मीद से ज्यादा पहुंचे सैलानी

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार बड़ी संख्या में सैलानी आज प्राणी संग्रहालय पहुंचे. कोरोना के कारण प्राणी संग्रहालय प्रबंधन को इतनी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन दोपहर तक करीब 20हजार सैलानी यहां पहुंच चुके थे. बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने के चलते भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भी प्रबंधन द्वारा कई प्रयास किए गए. साथ ही अतिरिक्त स्टॉफ भी यहां तैनात किया गया.

हर साल 1 जनवरी को पहुंचते हैं हजारों सैलानी

डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार साल की पहली तारीख को बड़ी संख्या में सैलानी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचते हैं और नए साल का जश्न मनाते हैं. पिछले वर्ष करीब 30हजार से अधिक सैलानी कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहुंचे थे. वहीं इस साल कोरोना के चलते इतनी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी, देर शाम तक बड़ी संख्या में सैलानी प्राणी संग्रहालय पहुंच चुके थे.

परिसर में अतिरिक्त स्टॉफ के साथ CCTV से रखी जा रही थी निगरानी

प्राणी संग्रहालय में बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानियों को देखते हुए भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त स्टॉफ लगाया गया था. वही परिसर में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से सैलानियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा था. साथ ही परिसर में लगे CCTV के माध्यम से सर्विलेंस रूम में निगरानी रखी जा रही थी. हालांकि परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भी प्रवेश किया गया जिनके द्वारा मोबाइल चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया गया. वहीं इन असामाजिक तत्व को पकड़कर प्रबंधन द्वारा पुलिस के सुपुर्द करने की भी कार्रवाई की गई.

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार लगातार प्राणी संग्रहालय में कई नए जानवर लाए जा रहे हैं, जिसके चलते लगातार सैलानियों में प्राणी संग्रहालय में पहुंचने की उत्सुकता बनी रहती है. हर साल सैलानी यहां पहुंचकर नए साल का जश्न मनाते हैं इस वर्ष भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे हैं, हालांकि इस कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए सैलानियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.