ETV Bharat / state

आबकारी अधिकारी के सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की हुई चोरी - इंदौर बसंत विहार कॉलोनी

इंदौर में चोरों ने एक पॉश कॉलोनी में आबकारी अधिकार के घर को निशाना बनाया है. जहां चोरो नें लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Thieves steal excise officer's house in Indore
घर में चोरी
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:45 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 9:57 PM IST

इंदौर। जिले में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर चोरों ने लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी को निशाना बनाया. जहां एक अधिकारी के सुने घर पर चोरों ने धावा बोला और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.घटना की जानकारी अधिकारी के परिजनों के वापस लौटने के बाद मिली. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी है.

अधिकारी के घर चोरी

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी की है. बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले असिस्टेंट आबकारी कमिश्नर के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. जिस समय चोरों ने घर को निशाना बनाया उस समय आबकारी अधिकारी के परिजन मंदसौर में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. वहीं जब शनिवार सुबह वे घर लौटे तो उन्हें घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला. जिसके बाद उन्होंने तीन मंजिला घर की जब तलाशी ली तो हर मंजिल पर मौजूद अलमारी के लॉक टूटे हुए थे.

साथ ही अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान गायब था. इसी के साथ चोरों ने घर में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ दिया और उसे भी अपने साथ ले गए. चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की.

मंदसौर में पदस्थ हैं आबकारी अधिकारी

चंद्र प्रकाश सांवले मंदसौर में आबकारी विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं. बसंत विहार कॉलोनी में उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं. वही मंदसौर में सांवले की भतीजी की शादी समारोह का कार्यक्रम था. अधिकारी के मुताबिक चोरी हुए जेवरात की कीमत करीब 5 लाख रुपए है. वहीं घर में अन्य सामान भी मौजूद था, उसे भी चोर चुरा कर ले गए हैं.

घर में मौजूद कुत्ते को होस्टल में छोड़ा

आबकारी अधिकारी के परिजनों ने घर में एक कुत्ता भी पाल रखा था. लेकिन अधिकारी के परिजनों को शादी समारोह में जाना था तो उन्होंने कुत्ते को हॉस्टल में छोड़ दिया था और घर पर ताला लगा दिया था. लिहाजा सूना घर देखते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया

उस कॉलोनी में कई अधिकारियों के घर

चोरों ने जिस बसंत विहार कॉलोनी में मौजूद आबकारी अधिकारी के घर को निशाना बनाया है. उस कॉलोनी में कई और अधिकारियों के घर भी मौजूद हैं. यहां पर पूर्व रिटायर्ड अधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों के बंगले मौजूद हैंय वहीं शहर के कई नामचीन उद्योगपति व नेताओं के घर भी इसी कॉलोनी में मौजूद है. लेकिन जिस तरह से चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उससे पॉश कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.

इंदौर। जिले में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर चोरों ने लसूड़िया थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी को निशाना बनाया. जहां एक अधिकारी के सुने घर पर चोरों ने धावा बोला और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.घटना की जानकारी अधिकारी के परिजनों के वापस लौटने के बाद मिली. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी है.

अधिकारी के घर चोरी

घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कॉलोनी की है. बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले असिस्टेंट आबकारी कमिश्नर के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. जिस समय चोरों ने घर को निशाना बनाया उस समय आबकारी अधिकारी के परिजन मंदसौर में भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गए थे. वहीं जब शनिवार सुबह वे घर लौटे तो उन्हें घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला. जिसके बाद उन्होंने तीन मंजिला घर की जब तलाशी ली तो हर मंजिल पर मौजूद अलमारी के लॉक टूटे हुए थे.

साथ ही अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान गायब था. इसी के साथ चोरों ने घर में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ दिया और उसे भी अपने साथ ले गए. चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की.

मंदसौर में पदस्थ हैं आबकारी अधिकारी

चंद्र प्रकाश सांवले मंदसौर में आबकारी विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं. बसंत विहार कॉलोनी में उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं. वही मंदसौर में सांवले की भतीजी की शादी समारोह का कार्यक्रम था. अधिकारी के मुताबिक चोरी हुए जेवरात की कीमत करीब 5 लाख रुपए है. वहीं घर में अन्य सामान भी मौजूद था, उसे भी चोर चुरा कर ले गए हैं.

घर में मौजूद कुत्ते को होस्टल में छोड़ा

आबकारी अधिकारी के परिजनों ने घर में एक कुत्ता भी पाल रखा था. लेकिन अधिकारी के परिजनों को शादी समारोह में जाना था तो उन्होंने कुत्ते को हॉस्टल में छोड़ दिया था और घर पर ताला लगा दिया था. लिहाजा सूना घर देखते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया

उस कॉलोनी में कई अधिकारियों के घर

चोरों ने जिस बसंत विहार कॉलोनी में मौजूद आबकारी अधिकारी के घर को निशाना बनाया है. उस कॉलोनी में कई और अधिकारियों के घर भी मौजूद हैं. यहां पर पूर्व रिटायर्ड अधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों के बंगले मौजूद हैंय वहीं शहर के कई नामचीन उद्योगपति व नेताओं के घर भी इसी कॉलोनी में मौजूद है. लेकिन जिस तरह से चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उससे पॉश कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं.

Last Updated : Dec 12, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.