इंदौर। शहर में आत्महत्या और आत्महत्या की कोशिश के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां कालानी नगर में एक थैरेपी सेंटर की संचालिका ने अपने शरीर पर ब्लेड मार ली. मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने गंभीर अवस्था में घायल को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने घायल युवती के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये हैं पूरा मामला
दरअसल, कालानी नगर में थैरेपी सेंटर की संचालिका ने देर रात अपने शरीर पर ब्लेड मार ली थी. ब्लेड मारने के चलते वह गंभीर अवस्था में थैरेपी सेंटर के बाथरूम में ही बेहोश हो गई थी. काफी देर बाद जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान परिजन कालानी नगर स्थित थैरेपी सेंटर पहुंचे, जहां संचालिका अर्चना वर्मा खून से लथपथ बाथरूम में पड़ी हुई थी. इसके बाद तत्काल परिजन उसे उठाकर इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि, थैरेपी सेंटर के सीईओ शेखर मीणा और उसकी पत्नी द्वारा अर्चना को लालच देकर सेंटर खुलवाया गया था, जहां शुरुआत में शेखर मीणा और उसकी पत्नी ने अर्चना को तीन लाख रुपये की मदद भी की थी. वहीं कालानी नगर में सेंटर ठीक-ठाक चलने ही लगा था कि दोनों प्रॉफिट की मांग करने लगे थे. साथ ही तीन लाख रुपये देने के लिए प्रेशर भी बनाने लगे थे.
पढ़े: सड़क किनारे बेरहमी से युवक की पिटाई, शरीर पर किए कई वार, VIDEO VIRAL
परिजनों ने बताया कि अर्चना वर्मा ने इस बारे में कई बार जानकारी भी दी थी. इस संबंध में कंपनी के सीईओ और उसकी पत्नी से भी अर्चना को परेशान नहीं करने की गुजारिश की गई थी, लेकिन उसके बाद भी उसे लगातार परेशान किया गया. इन्हीं सब से परेशान होकर उसने अपने शरीर पर ब्लेड मार ली. घायल अर्चना ने पुलिस को बताया कि, लॉकडाउन और कुछ आर्थिक परेशानियों के चलते शेखर मीणा और उसकी पत्नी से एग्रीमेंट हुआ था, जिसे वह पूरा नहीं कर पा रही थी. इसी वजह से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई. फिलहाल, पुलिस ने युवती के बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन जिस तरह से परेशानियों के चलते आत्महत्या करने की कोशिश लगातार की जा रही है, वह चिंता का विषय है. वहीं पिछले 15 दिनों में 5 से अधिक व्यक्तियों ने विभिन्न आर्थिक परेशानियों की वजह से आत्महत्या कर ली है.