इंदौर। इंदौर के पाइव स्टार होटल में ज्वेलरी एग्जीबिशन से चोरी की घटना सामने आई है.ज्वेलरी एग्जीबिशन सेल में खरीददारी करने आई दो महिलाओं ने सेल्समेन को बातों में उलझाकर 5 लाख रुपए से अधिक कीमत की डायमंड रिंग चुरा ली(Indore exhibition in 5 star hotel). स्टॉक से अंगूठी गायब होने पर सीसीटीवी चेक किए गए, जिसमें महिलाएं वारदात करती दिखाई दे रही है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
5 स्टार होटल में चोरी: मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है. जहां नामचीन पांच सितारा होटल में रतलाम के एक ज्वेलर्स व्यापारी द्वारा ज्वेलरी की एग्जीबिशन लगाई गई थी. इस दौरान मुंह पर नकाब पहने दो महिलाएं एग्जीबिशन देखने आई थीं(5 star hotel women stole diamond ring). इस दौरान महिलाओं ने डायमंड और सोने की अंगूठियों पर हाथ साफ कर लिया. अंगूठियों की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है. वही रतलाम के ज्वेलरी व्यापारी के मैनेजर नरेंद्र कुमार की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अज्ञात महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है.