होशंगाबाद। मौमस के बदलते मिजाज के साथ ही गुरुवार सुबह को एक बार फिर होशंगाबाद में घना कोहरा नजर आया. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिसके कारण लोगों को सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया.
कुछ दिनों पहले ठंड और कोहरे से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी के चलते ये कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग में कुछ दिन और इसी तरह कोहरा छाने की संभावना है. कोहरे के कारण मार्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों ने भी बदले मौसम का अपने अंदाज में लुत्फ उठाया है.