इंदौर। प्रदेश में गृह मंत्री के निर्देश के बावजूद इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने शहर की रेसीडेंसी कोठी पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित कर दिया. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है. कांग्रेस का कहना है कि शंकर लालवानी ने खुद सीएम और गृह मंत्री के निर्देश की धज्जियां उड़ाई हैं. साथ ही रेसीडेंसी कोठी में हुए इस आयोजन को लेकर भी शासन और प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया गया है.
दरअसल उन्होंने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कराते हुए महिलाओं से उन्हें राखी बंधवाई. यह कार्यक्रम सांसद शंकर लालवानी की संस्था नमो नमो शंकरा के जरिए आयोजित कराया गया था. हालांकि प्रदेश में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के साफ निर्देश हैं कि 14 अगस्त तक किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाए. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री के निर्देश के खिलाफ इस कार्यक्रम को शासकीय भवन में आयोजित किया.
कांग्रेस ने कहा कि इस रेसिडेंसी कोठी को सांस्कृतिक केंद्र बना देना चाहिए. कांग्रेस के शासन में रेसीडेंसी कोठी का उपयोग जनता से जुड़े कामों के लिए किया जाता था, लेकिन अब यहां पर राजनीतिक आयोजन किए जा रहे हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि जिस प्रकार से कांग्रेस नेताओं पर मामले दर्ज किए गए थे, ठीक उसी प्रकार भीड़ एकत्रित करने के आरोप में सांसद पर भी मामला दर्ज किया जाए.