ETV Bharat / state

इंदौर में करोड़ों रुपए के हीरे लेकर शख्स फरार, ज्वेलर्स से करार के आधार पर हुई ठगी

इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने ज्वेलर्स को करोड़ो रुपए की चपत लगाई है. पुलिस फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

indore news, diamond jewelery
डायमंड ज्वेलरी लेकर नही दिए रुपए
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:58 PM IST

इंदौर। इंदौर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स को करोड़ो रुपए का चूना लगाया गया. मामले में शिकायत मिलने के बाद तुकोगंज पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

मामला एक ज्वेलर्स के शोरुम से जुड़ा है. गीतांजली ज्वैलर्स से एक शख्स ने करोड़ों रुपए का हीरे का आभूषण खरीदा और उसके बाद चंपत हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी ने ज्वेलरी लेकर एग्रीमेंट कर लिया और यह रुपए तय समय पर ना देते हुए ज्वेलरी किसी अन्य शख्स को बेंच दी.

पुलिस के अनुसार गीतांजलि ज्वेलर्स के विनोद कुमार गर्ग ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि विष्णु गुप्ता नाम के शख्स ने हाल ही में डायमंड ज्वेलरी खरीदी थी. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है. इसी दौरान उन्होंने इसका भुगतान करने के लिए एग्रीमेंट किया था. लेकिन समय पर रुपए नहीं दिए गए. जब उनसे रुपए मांगे गए तो टालने लगे. बाद में पता चला कि यह ज्वेलरी अन्य लोगों को बेंच दी गई है. इस तरह विष्णु गुप्ता ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया.

मामले में जांच के बाद पुलिस ने विष्णु गुप्ता के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है. इंदौर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मामले में दोनों पक्षों के बीच एक एग्रीमेंट था. लेकिन एग्रीमेंट के मुताबिक संबंधित पक्ष ने शर्तों का उल्लंघन किया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संबंधित पक्ष की तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर: कार से चोरी हुआ महिला पर्स, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर पूरे जांच कर रही है.

इंदौर। इंदौर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स को करोड़ो रुपए का चूना लगाया गया. मामले में शिकायत मिलने के बाद तुकोगंज पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

मामला एक ज्वेलर्स के शोरुम से जुड़ा है. गीतांजली ज्वैलर्स से एक शख्स ने करोड़ों रुपए का हीरे का आभूषण खरीदा और उसके बाद चंपत हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी ने ज्वेलरी लेकर एग्रीमेंट कर लिया और यह रुपए तय समय पर ना देते हुए ज्वेलरी किसी अन्य शख्स को बेंच दी.

पुलिस के अनुसार गीतांजलि ज्वेलर्स के विनोद कुमार गर्ग ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि विष्णु गुप्ता नाम के शख्स ने हाल ही में डायमंड ज्वेलरी खरीदी थी. जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है. इसी दौरान उन्होंने इसका भुगतान करने के लिए एग्रीमेंट किया था. लेकिन समय पर रुपए नहीं दिए गए. जब उनसे रुपए मांगे गए तो टालने लगे. बाद में पता चला कि यह ज्वेलरी अन्य लोगों को बेंच दी गई है. इस तरह विष्णु गुप्ता ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया.

मामले में जांच के बाद पुलिस ने विष्णु गुप्ता के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है. इंदौर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मामले में दोनों पक्षों के बीच एक एग्रीमेंट था. लेकिन एग्रीमेंट के मुताबिक संबंधित पक्ष ने शर्तों का उल्लंघन किया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संबंधित पक्ष की तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर: कार से चोरी हुआ महिला पर्स, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर पूरे जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.