इंदौर। Tantya Mama Balidaan Diwas 2021: जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर उनकी कर्मस्थली पातालपानी में शिवराज सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने टंट्या भील की अष्ट धातु से बनी 10 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही पातालपानी को विकसित करने के लिए करोड़ों की योजना की घोषणा सीएम शिवराज ने की.
टंट्या मामा बलिदान दिवस: आदिवासियों के साथ झूमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
10 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
महू के समीप पातालपानी को जननायक टंट्या भील की कर्म स्थली माना जाता है, यहां रेलवे ट्रैक के समीप उनका एक मंदिर भी बना है. बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां टंट्या भील की अष्ट धातु से बनी 10 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. वही यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज (CM Shivraj on Tantya Bhil) ने कहा कि टंट्या मामा की पूजा होगी, उनकी वीरता की उपासना होगी, ताकि हम उनसे देशभक्ती की प्रेरणा ले सके.
करोड़ों खर्चकर पातालपानी का होगा विकास
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जननायक टंट्या भील हमारे लिए एक आदर्श पुरुष है, उन्होंने समाज के लिए कई काम किए हैं जिनसे हमें सीख लेनी चाहिए, वहीं मुख्यमंत्री ने यहां करोड़ों रूपये के विकास कार्य की सौगात भी दी है (Patalpani will be developed as pilgrimage site). हर साल 4 दिसंबर को मेला लगने की बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इलाके में पर्यटन विकास केंद्र बनेगा. साथ ही आदिवासी म्यूजियम बनाया जाएगा. लगभग 4 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च कर विकास के काम किए जाएंगे. पातालपानी को नवतीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करेंगे. सीएम ने कहा कि ये केवल टंट्या भील नहीं बल्कि संपूर्ण जनजातीय समाज का सम्मान है.
इंदौर में मुख्य कार्यक्रम
पातालपानी पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां बने मंदिर पहुंचकर टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, वही मंदिर के समीप मुख्यमंत्री द्वारा गार्डन में वृक्षारोपण भी किया गया. बता दें कि जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वही सभा को संबोधित करने के पश्चात मुख्यमंत्री इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाली मुख्य सभा के लिए रवाना हुए. पातालपानी में आज बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग बलिदान दिवस के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे.
-
श्रद्धेय मामा #TantyaBhil जी की स्मृति में पातालपानी का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की स्मृतियों को संजोकर अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए केंद्र का निर्माण किया जाएगा।#KrantiSuryaGauravYatra pic.twitter.com/KCIxqfKp7S
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्रद्धेय मामा #TantyaBhil जी की स्मृति में पातालपानी का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की स्मृतियों को संजोकर अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए केंद्र का निर्माण किया जाएगा।#KrantiSuryaGauravYatra pic.twitter.com/KCIxqfKp7S
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021श्रद्धेय मामा #TantyaBhil जी की स्मृति में पातालपानी का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की स्मृतियों को संजोकर अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए केंद्र का निर्माण किया जाएगा।#KrantiSuryaGauravYatra pic.twitter.com/KCIxqfKp7S
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021
बलिदान दिवस पर गौरव यात्रा
वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बलिदान दिवस के मौके पर गौरव यात्रा का भी आयोजन किया गया है यह यात्रा खंडवा से पंधाना क्षेत्र से शुरू की गई जो आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम पहुंची मुख्यमंत्री द्वारा जननायक टंट्या भील द्वारा किए गए कामों को लेकर सीख लेने की बात कही वहीं मुख्यमंत्री द्वारा शहर के भवर कुआं चौराहे का नाम जननायक टंट्या भील चौराहा करने की बात कही वहीं आने वाले दिनों में उनकी कर्मस्थली पातालपानी में और भी विकास कार्य करने की बात कही.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर ग्राम सभाओं को अधिक सशक्त किया जा रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मामा #TantyaBhil के बलिदान दिवस पर #KrantiSuryaGauravYatra के समापन समारोह में महामहिम श्री मंगुभाई पटेल जी के साथ भाग लिया। https://t.co/CwxMG9qQLk https://t.co/l7YZ6HR20i pic.twitter.com/6KUhfxFhCe
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर ग्राम सभाओं को अधिक सशक्त किया जा रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021
मामा #TantyaBhil के बलिदान दिवस पर #KrantiSuryaGauravYatra के समापन समारोह में महामहिम श्री मंगुभाई पटेल जी के साथ भाग लिया। https://t.co/CwxMG9qQLk https://t.co/l7YZ6HR20i pic.twitter.com/6KUhfxFhCeप्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू कर ग्राम सभाओं को अधिक सशक्त किया जा रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 4, 2021
मामा #TantyaBhil के बलिदान दिवस पर #KrantiSuryaGauravYatra के समापन समारोह में महामहिम श्री मंगुभाई पटेल जी के साथ भाग लिया। https://t.co/CwxMG9qQLk https://t.co/l7YZ6HR20i pic.twitter.com/6KUhfxFhCe
आज से एमपी में पेसा कानून लागू
आदिवासियों के रॉबिन हुड टंट्या भील के बलिदान दिवस पर इंदौर में मुख्य कार्यक्रम हुआ. जहांं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला(CM Shivraj attack on Congress) बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टंट्या मामा को भुला दिया, अपने 50 साल के कार्यकाल में पार्टी आदिवासी मंत्रालय भी नहीं बना सकी, लेकिन अटल जी नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार में आदिवासी मंत्रालय बनाया गया. सीएम ने मंच से प्रदेश में आज से पेसा कानून लागू करने की घोषणा भी की. पेसा एक्ट लागू होते ही अब स्थानीय संसाधनों पर जनजातीय समाज की पंचायतों को और ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे. इनमें जमीन, खनिज संपदा, सुरक्षा और संरक्षण का अधिकार भी शामिल है. इसके अलावा ग्राम सभाओं को भी सामाजिक न्याय और धार्मिक व्यवस्था का अधिकार भी मिल सकेगा.