ETV Bharat / state

कार में सीक्रेट चैंबर बनाकर हवाला के लाखों रुपए सप्लाई, आरोपी गिरफ्तार - इंदौर पुलिस

एसटीएफ ने हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने आरोपियों के पास से 75 लाख रुपए से अधिक नगदी बरामद की है. फिलहाल, इस मामले जल्द अन्य बड़ी गिरफ्तारी भी हो सकती हैं.

crime news
इंदौर न्यूज
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 1:34 PM IST

इंदौर। एसटीएफ के द्वारा लगातार हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में टीम ने कुछ और हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया. जब उनकी कार की डिक्की की चेकिंग की गई तो उसमें लाखों रुपए बरामद हुए हैं. फिलहाल, टीम पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है.

टीम ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल, इंदौर एसटीएफ शहर में चल रहे हवाला रैकेट को ध्वस्त करने में जुट गई है. टीम ने महज दो दिन के अंदर दो अलग अलग गैंग के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 75 लाख रुपए से अधिक नगदी बरामद की है. टीम ने सर्च अभियान के दौरान बुधवार रात एक कार जब्त की, जिसमे हवाला की राशि का परिवहन किया जाता था.

70 लाख रुपए जब्त
दरअसल, आरोपियों ने इसके लिए कार में एक खास चैंबर तैयार किया था, पुलिस ने उसी चैंबर से पांच लाख रूपए जब्त किये हैं. इसके अलावा मंगलवार को एसटीएफ की इंदौर यूनिट ने जावरा कंपाउंड स्थित नाकोड़ा टावर के एक फ्लेट में दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया था, इनके कब्जे से 70 लाख रुपए जब्त किए थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाकोड़ा के ठीक बगल में स्थित गीतांजलि बिल्डिंग में भी हवाला का कारोबार चल रहा है.

कार में तैयार किया था सीक्रेट चैंबर
आरोपियों से पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर पुलिस ने गीतांजलि आपर्टमेंट से एक कार को भी जब्त किया, दरअसल, पुलिस ने सुचना के आधार पर जिस कार की तलाशी ली, तो उसमे भी कुछ नहीं मिला, पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपियों ने घर की दीवार की तरह कार में भी एक सीक्रेट चैंबर तैयार किया है, यह सीक्रेट चैंबर कार की सीट के ठीक पीछे है, जिसे एक पेटी की आकृति में तैयार किया है, जिसे खोलते ही नगद पांच लाख रूपए मिल गए.

अन्य सामान भी बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार चार अन्य आरोपियो के कब्जे से नोट गिनने की मशीन, कई मोबाइल, और करोड़ों के हवाला कारोबार के हिसाब की पर्ची और डायरी मिली है, पुलिस को कई संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले, जिनकी जांच की जा रही है. वहीं गिरफ्तार चारों आरोपियो से भी पूछताछ की जा रही है.

इंदौर के M.Y. अस्पताल में महिला से रेप: इलाज करवाने आई थी पीड़िता, प्रबंधन ने डरा धमकाकर भगाया

जल्द अन्य गिरफ्तारी
फिलहाल, प्राथमिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पूर्व में जिस तरह से गुजरात के सात आरोपी गिरफ्तार हुए थे. इस पूरे मामले में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि हवाला का रुपया गुजरात के किसी कारोबारी का हो सकता है. वहीं, जिस तरह से दूसरी बार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया तो इसमें भी दिल्ली और मुंबई के साथ ही गुजरात के कुछ व्यापारियों की जानकारी निकलकर सामने आ रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.

इंदौर। एसटीएफ के द्वारा लगातार हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में टीम ने कुछ और हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया. जब उनकी कार की डिक्की की चेकिंग की गई तो उसमें लाखों रुपए बरामद हुए हैं. फिलहाल, टीम पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है.

टीम ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल, इंदौर एसटीएफ शहर में चल रहे हवाला रैकेट को ध्वस्त करने में जुट गई है. टीम ने महज दो दिन के अंदर दो अलग अलग गैंग के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 75 लाख रुपए से अधिक नगदी बरामद की है. टीम ने सर्च अभियान के दौरान बुधवार रात एक कार जब्त की, जिसमे हवाला की राशि का परिवहन किया जाता था.

70 लाख रुपए जब्त
दरअसल, आरोपियों ने इसके लिए कार में एक खास चैंबर तैयार किया था, पुलिस ने उसी चैंबर से पांच लाख रूपए जब्त किये हैं. इसके अलावा मंगलवार को एसटीएफ की इंदौर यूनिट ने जावरा कंपाउंड स्थित नाकोड़ा टावर के एक फ्लेट में दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया था, इनके कब्जे से 70 लाख रुपए जब्त किए थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि नाकोड़ा के ठीक बगल में स्थित गीतांजलि बिल्डिंग में भी हवाला का कारोबार चल रहा है.

कार में तैयार किया था सीक्रेट चैंबर
आरोपियों से पूछताछ में हुए खुलासे के आधार पर पुलिस ने गीतांजलि आपर्टमेंट से एक कार को भी जब्त किया, दरअसल, पुलिस ने सुचना के आधार पर जिस कार की तलाशी ली, तो उसमे भी कुछ नहीं मिला, पुलिस ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपियों ने घर की दीवार की तरह कार में भी एक सीक्रेट चैंबर तैयार किया है, यह सीक्रेट चैंबर कार की सीट के ठीक पीछे है, जिसे एक पेटी की आकृति में तैयार किया है, जिसे खोलते ही नगद पांच लाख रूपए मिल गए.

अन्य सामान भी बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार चार अन्य आरोपियो के कब्जे से नोट गिनने की मशीन, कई मोबाइल, और करोड़ों के हवाला कारोबार के हिसाब की पर्ची और डायरी मिली है, पुलिस को कई संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले, जिनकी जांच की जा रही है. वहीं गिरफ्तार चारों आरोपियो से भी पूछताछ की जा रही है.

इंदौर के M.Y. अस्पताल में महिला से रेप: इलाज करवाने आई थी पीड़िता, प्रबंधन ने डरा धमकाकर भगाया

जल्द अन्य गिरफ्तारी
फिलहाल, प्राथमिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि पूर्व में जिस तरह से गुजरात के सात आरोपी गिरफ्तार हुए थे. इस पूरे मामले में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि हवाला का रुपया गुजरात के किसी कारोबारी का हो सकता है. वहीं, जिस तरह से दूसरी बार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया तो इसमें भी दिल्ली और मुंबई के साथ ही गुजरात के कुछ व्यापारियों की जानकारी निकलकर सामने आ रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.