इंदौर। इंदौर में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन छात्र घूमने गए थे. इसी दौरान छात्रों द्वारा बाइक से स्टंट किए जाने लगा. इसमें एक छात्र सही तरह से स्टंट नहीं कर पाया और दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में एक छात्र मौत हो गई, वहीं दो छात्र घायल हो गए हैं. मामले में पुलिस बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है.
वाहन ने मारी बाइक को टक्कर : शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के तीन छात्र बाइक से घूमने गए हुए थे. इसी दौरान छात्रों द्वारा सुनसान सड़क होने के कारण बाइक से स्टंट किया जाने लगा. तीनों छात्र काफी स्पीड से बाइक पर स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर काफी तेज थी, जिसके कारण छात्र की बाइक दीवार से टकरा गई. उसे गम्भीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं दो अन्य छात्रों को एक्सीडेंट में गम्भीर चोटें आई हैं.
पहले भी हो चुके स्टंट में हादसे : पुलिस के अनुसार मृतक अमान गाड़ी चला रहा था. वहीं घायल छात्रों के नाम जैनुल और अरमान हैं. इस मामले में पुलिस असली तथ्यों की जांच कर रही है. इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. युवा बाइक पर स्टंट करते हैं और घायल हो जाते हैं. कभी कभी जान भी चली जाती है. हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करती है लेकिन नई उम्र के युवा सबक सीखने को तैयार नहीं हैं. (Stunt on bike in Indore) (During bike stunt student died)