इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीते दिनों बीएससी सेकंड ईयर की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है. परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र लगातार शिकायत कर रहे हैं. वहीं आज बड़वानी व अन्य जिलों के छात्र परीक्षा परिणाम की गड़बड़ी की शिकायत करने यूनिवर्सिटी पहुंचे. छात्रों के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ एनएसयूआई के कई नेता भी मौजूद थे.
छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन कार्य ठीक से नहीं किया है. विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हालांकि छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन पर जमकर दबाव बनाने की कोशिश की. छात्रों के प्रदर्शन और मांगों को लेकर कुलपति ने उन्हें सैंपलिंग का आश्वासन दिया है.
वहीं मामले में कुलपति का कहना है कि छात्र और नेता विश्वविद्यालय प्रबंधन पर अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नियमानुसार सैंपलिंग का काम करेगा. सैंपलिंग के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.