इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल है. जिसके चलते नैक ने विश्वाविद्यालय को ए ग्रेड भी दिया, लेकिन इन दिनों विपरीत परिस्थिति देखने को मिल रही है. छात्रों को छोटी-छोटी जानकारी लेने के लिए घंटों लाइनों में लगना पड़ रहा है. बावजूद इसके उन्हें सही जानकारी भी नहीं मिल पाती. जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें विश्वविद्यालय में छात्रों की अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जहां कई छात्रों को रिजल्ट जानने में मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं कई को डिग्री व अन्य जानकारी जुटाने घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय के पूछताछ केंद्र में लंबी कतारें लग रहीं हैं.
डीन डॉ लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की बीएलओ ड्यूटी लगी हुई है. जिसके चलते वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, लेकिन काउंटर पर नए कर्मचारी होने के चलते उनको काम करने में समय लगता है. फिलहाल कर्मचारियों की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने के लिए कलेक्टर को आवेदन किया गया है.