इंदौर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति को ज्ञापन सौंपा है जिसमें डीएवीवी के गर्ल्स हॉस्टल और आवासीय क्षेत्र में सुरक्षा के लिए गार्ड बढ़ाने व यहां लगे कैमरों को सही कराने सहित कैमरों की संख्या बढ़ाने को लेकर मांग की गई.
विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के समीप बने विश्वविद्यालय के आवेदन आवासीय परिसर और गर्ल्स हॉस्टल क्षेत्र में आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. मंगलवार दोपहर भी विश्वविद्यालय के आवासीय क्षेत्र में 60 वर्षीय महिला के साथ अज्ञात बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है.
छात्र संघ के प्रदेश सचिव यश यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में बने गर्ल्स हॉस्टल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए. वही यहां लगे कैमरे लंबे समय से बंद हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय तुरंत सही करा कर शुरू करें. साथ ही गर्ल्स हॉस्टल में ऑनलाइन सामान मंगाने पर डिलीवरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी कैंपस में रोका जाए.
इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन का कहना है, कि परिसर में सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द ही परिसर क्षेत्र का दौरा भी किया जाएगा.