इंदौर। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए निकाली जा रही जनजागरण रैली के दौरान पथराव हो गया था. विवाद को लेकर मुस्लिम पक्ष ने ज्ञापन देते हुए निष्पक्ष मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है.मुस्लिम नुमाइंदा कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज इंदौर आईजी योगेश देशमुख से भी मुलाकात की.
जिले के गौतमपुरा के समीप चंदनखेड़ी में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए निकाली जा रही जनजागरण बाइक रैली पर पथराव हुआ था. भारी विवाद की स्थिति बनने के बाद तनाव का माहौल बन गया था. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की और हालातों पर काबू पाया.
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना बहै कि गौतमपुरा के स चन्दनखेड़ी में रैली के दौरान उपद्रवियों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की. मस्जिद में तोड़फोड़ की गई. जिसके चलते विवाद हुआ. ये भी सवाल उठाया गया है कि कोरोना काल में किसी भी तरह की रैली निकालने, धरना प्रदर्शन की अनुमति नही है, जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में रैली निकालने की अनुमति कैसे दी गई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग भी की.घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. आईजी ने मुस्लिम पक्ष को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.