ETV Bharat / state

डॉक्टर ने लीटर बिन में डाला क्लीनिक का कचरा, नगर निगम ने लगाया 25 हजार का स्पॉट फाइन

रोड पर लगे लीटर बिन पर क्लीनिक का वेस्ट कचरा फेंकने वाले डॉक्टर के खिलाफ 25 हजार रुपए का स्पॉट फाइन चार्ज किया गया है. इसके साथ ही समझाइश दी गई है कि यह लीटर बिन राहगीरों के लिए है.

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:24 PM IST

Spot fine charge of 25 thousand rupees against doctor
डॉक्टर के खिलाफ 25 हजार रुपए का स्पॉट फाइन चार्ज

इंदौर। शहर में नगर निगम ने रोड पर लीटर बिन राहगीरों के कचरा फेंकने के लिए लगाए गए हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से नगर निगम को शिकायत मिल रही थी कि लोग अपने घर और संस्थान का कचरा भी लीटर बिन में डाल रहे हैं.

Waste letter pad of medicine in liter bin
लीटर बिन में दवाई के वेस्ट लेटर पैड

वहीं आज नगर निगम ने क्लीनिक का वेस्ट लीटर बिन में डालने पर एक डॉक्टर के खिलाफ 25 हजार रुपए का स्पॉट फाइन चार्ज किया है. डॉक्टर ने लीटर बिन में दवाई के वेस्ट लेटर पैड और बाकी कचरे को उसमें फेंका था, जो नियम के खिलाफ है कोई भी लीटर बिन में घर या ऑफिस का कचरा नहीं फेक सकता है. घरों और संस्थान का कचरा डोर टू डोर कचरा वाहनों में ही फेंकने का नियम है

दरअसल इंदौर में जीएसआईटीएस रोड पर निरीक्षण के दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने रोड किनारे लगे लीटर बीन से कचरा निकलते हुए देखा. जिसमें दवाई के वेस्ट लेटर पैड थे इस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने इलाके के सीएसआई को कचरा फेंकने वालों का पता लगाने के निर्देश दिए. जांच के बाद पता चला की लीटर बिन फेंके गए कचरे में लेटर पैड और दवाई का वेस्ट है. जो कि यशवंत निवास रोड पर क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर मलय कुमुट के क्लीनिक का है.

जब पूरे मामले की जानकारी नगर निगम के अपर आयुक्त को मिली तो उन्होंने डॉक्टर पर स्पॉट फाइन के निर्देश कर्मचारियों को दिए. जिसके बाद अधिकारियों ने डॉक्टर को लीटर बिन में घरों और संस्थानों का कचरा ना डालने का नियम बताया, साथ ही क्लीनिक का मेडिकल वेस्ट लीटर बिन में डालने पर 25 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी किया.

इंदौर। शहर में नगर निगम ने रोड पर लीटर बिन राहगीरों के कचरा फेंकने के लिए लगाए गए हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से नगर निगम को शिकायत मिल रही थी कि लोग अपने घर और संस्थान का कचरा भी लीटर बिन में डाल रहे हैं.

Waste letter pad of medicine in liter bin
लीटर बिन में दवाई के वेस्ट लेटर पैड

वहीं आज नगर निगम ने क्लीनिक का वेस्ट लीटर बिन में डालने पर एक डॉक्टर के खिलाफ 25 हजार रुपए का स्पॉट फाइन चार्ज किया है. डॉक्टर ने लीटर बिन में दवाई के वेस्ट लेटर पैड और बाकी कचरे को उसमें फेंका था, जो नियम के खिलाफ है कोई भी लीटर बिन में घर या ऑफिस का कचरा नहीं फेक सकता है. घरों और संस्थान का कचरा डोर टू डोर कचरा वाहनों में ही फेंकने का नियम है

दरअसल इंदौर में जीएसआईटीएस रोड पर निरीक्षण के दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने रोड किनारे लगे लीटर बीन से कचरा निकलते हुए देखा. जिसमें दवाई के वेस्ट लेटर पैड थे इस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने इलाके के सीएसआई को कचरा फेंकने वालों का पता लगाने के निर्देश दिए. जांच के बाद पता चला की लीटर बिन फेंके गए कचरे में लेटर पैड और दवाई का वेस्ट है. जो कि यशवंत निवास रोड पर क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर मलय कुमुट के क्लीनिक का है.

जब पूरे मामले की जानकारी नगर निगम के अपर आयुक्त को मिली तो उन्होंने डॉक्टर पर स्पॉट फाइन के निर्देश कर्मचारियों को दिए. जिसके बाद अधिकारियों ने डॉक्टर को लीटर बिन में घरों और संस्थानों का कचरा ना डालने का नियम बताया, साथ ही क्लीनिक का मेडिकल वेस्ट लीटर बिन में डालने पर 25 हजार रुपए का स्पॉट फाइन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.