इंदौर। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में देशभर में ट्रेनों का संचालन एक साथ बंद किया गया था. हालात सामान्य होने के बाद धीरे-धीरे ट्रेनों के संचालन को शुरू किया जा रहा है. इंदौर से वर्तमान में कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं अब इंदौर के डॉक्टर अंबेडकर नगर से रीवा तक स्पेशल ट्रेन के संचालन की अनुमति रतलाम रेल मंडल को मिली है.
यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी. जिन यात्रियों के टिकट कंफर्म होंगे केवल वही इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. ट्रेनों के संचालन के दौरान कोरोना महामारी का विशेष तौर पर पालन किया जा रहा है, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह के संक्रमण की स्थिति यात्रियों के बीच ना हो.