इंदौर। क्राइम ब्रांच ने रेड सैंड बोआ ( Red Sand Boa ) सांप पकड़कर उसकी तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक दो मुंहे सांप को भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि इस सांप को आरोपी जंगल से पकड़ कर लाए थे और उसे पच्चीस लाख रुपए में उसका सौदा करने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकामयाब कर दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.
दरअसल, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दो मुंहा सांप (Red Sand Boa) बेचने के लिए इंदौर आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी तभी पुलिस ने तीनों आरोपियों को इंदौर आते ही पकड़ लिया. जब आरोपियों की जांच पड़ताल की गई तो उनके पास से दो मुंहा सांप भी मिला. पुलिस के मुताबिक आरोपी कसरावद के रहने वाले थे.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने ये सांप किसी जंगल से पकड़ा था, जिसे वे बेचने के लिए इंदौर लाए थे. इसको लेकर इंदौर के रहने वाले किसी व्यक्ति से पच्चीस लाख रुपए में सौदा भी तय हो गया था, लेकिन डिलीवरी देने से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दो मुंहे सांप को जब्त कर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है.