इंदौर। सीधी पेशाब कांड पर पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते दिनों मामले में हुई ऊठापटक के बाद गुरुवार को सीएम शिवराज ने पीड़ित को सीएम हाउस बुलाया और उसके पैर धुले. उन्होंने घटना पर बार-बार दुख जताते हुए पीड़ित को सुदामा और खुद को कृष्ण बताया. इधर कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री पर पीड़ित की पहचान उजागर कर संवैधानिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को आड़े हाथों लिया है.
सीएम ने स्वार्थ के लिए किया पाप: इंदौर से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा "मुख्यमंत्री ने वोट बैंक के लिए पीड़ित आदिवासी के पैर धोकर उसकी पहचान को सार्वजनिक कर दिया. उन्होंने कहा शिवराज सिंह ने अपने स्वार्थ के लिए आदिवासी की पहचान सभी जगह उजागर कर दी. जिसके चेहरे पर उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ता ने पेशाब किया था. उन्होंने कहा इस घटना से शिवराज सिंह चौहान का असली चेहरा देश के सामने आ गया है". जीतू पटवारी ने कहा "इस घटना के 3 दिनों बाद तक फरियादी को छिपा कर रखा गया, इसलिए क्योंकि उसके साथ शिवराज जी को वीडियो बनाने थे और फोटो सेशन करके सहानुभूति लेना था. मुख्यमंत्री ने अपने स्वार्थ के लिए कितना बड़ा पाप किया है".
-
वैसे भी आप जुगाड़ शिरोमणि हैं!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोशिश करेंगे तो ऑस्कर भी मिल जाएगा!@ChouhanShivraj जी,
माफी की यह नौटंकी आपको माफी नहीं दिलाएगी और यदि यही फार्मूला है तो आपको गांव-गांव में जाकर पीड़ित आदिवासी समुदाय के पैर धोने होंगे! क्योंकि, उपेक्षा, आतंक और अपराध के शिकार #मध्यप्रदेश में… pic.twitter.com/MIfACXMLht
">वैसे भी आप जुगाड़ शिरोमणि हैं!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 6, 2023
कोशिश करेंगे तो ऑस्कर भी मिल जाएगा!@ChouhanShivraj जी,
माफी की यह नौटंकी आपको माफी नहीं दिलाएगी और यदि यही फार्मूला है तो आपको गांव-गांव में जाकर पीड़ित आदिवासी समुदाय के पैर धोने होंगे! क्योंकि, उपेक्षा, आतंक और अपराध के शिकार #मध्यप्रदेश में… pic.twitter.com/MIfACXMLhtवैसे भी आप जुगाड़ शिरोमणि हैं!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 6, 2023
कोशिश करेंगे तो ऑस्कर भी मिल जाएगा!@ChouhanShivraj जी,
माफी की यह नौटंकी आपको माफी नहीं दिलाएगी और यदि यही फार्मूला है तो आपको गांव-गांव में जाकर पीड़ित आदिवासी समुदाय के पैर धोने होंगे! क्योंकि, उपेक्षा, आतंक और अपराध के शिकार #मध्यप्रदेश में… pic.twitter.com/MIfACXMLht
राजनीति के लिए पीड़ित को सार्वजनिक किया: जीतू पटवारी ने कहा "राजनीतिक जीवन में अब यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वोट बैंक की खातिर किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा आदिवासी भाइयों बस आप इनको वोट दो, इनको आप के मान सम्मान से कोई लेना देना नहीं है. जीतू पटवारी ने कहा मैं सार्वजनिक जीवन में किसान पुत्र होने के कारण उन्हें अपना आदर्श मानता था, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए पीड़ित को सार्वजनिक किया. उससे शर्म आने लगी है. शर्म इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं और यह मध्य प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा है".
शिवराज कोशिश करेंगे तो ऑस्कर भी मिल जाएगा: सीधी के पेशाब कांड के पीड़ित के पैर धोकर माफी मांगने पर कटाक्ष करते हुए जीतू पटवारी ने कहा "मुख्यमंत्री जी माफी की यह नौटंकी आपको माफी नहीं दिलाएगी और यदि यही फार्मूला है तो आपको गांव-गांव में जाकर पीड़ित आदिवासी समुदाय के पैर धोने होंगे. पटवारी ने कहा जिस तरह संगीन अपराध के बावजूद आप पीड़ित के पैर धो रहे हैं. उससे यह स्पष्ट हो गया है कि यदि आप कोशिश करेंगे तो आपको ऑस्कर अवार्ड भी मिल जाएगा. जीतू ने कहा कि मध्यप्रदेश में इसी तरह के अपराधों के कारण नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों में प्रदेश अपराध के मामले में लगातार अव्वल बना हुआ है.