ETV Bharat / state

अग्निकांडः इंदौर की एक मल्टी में भीषण आग, सात लोग जिंदा जले, कई गंभीर रूप से झुलसे

इंदौर में एक मल्टी में शनिवार रात्रि करीब तीन बजे भीषण आग लग गई. इस हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए. कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. लोगों को खबर भी नहीं लगी और सोते हुए जल गए. यह भी बताया जाता है कि मल्टी के नीचे बिजली के मीटरों से लगी आग ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया. इससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वे निकल नहीं पाए और गंभीर रूप से झुलस गए. घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर पहुंचने में वक्त लग गया, क्योंकि कॉलोनी के अंदर की सड़क संकरी है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Indore fire incident
इंदौर अग्निकांड
author img

By

Published : May 7, 2022, 10:18 AM IST

Updated : May 7, 2022, 1:49 PM IST

इंदौर। इंदौर के विजय नगर क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी में शनिवार रात्रि में तीन बजे लगी भीषण आग से 7 लोग जिंदा जल गए. इस भीषण हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. मल्टी में खड़े वाहनों के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया.

सुबह तीन बजे लगी आग

आग शॉर्ट सर्किट से लगी, पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से आग विकराल हुई : पुलिस के मुताबिक, यह घटना देर रात हुई जब मल्टी में रहने वाले दर्जनों किराएदार सो रहे थे. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो मल्टी की पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से और फैल गई. धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते मल्टी में रहने वाले लोग आग से घिर गए. कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर पीछे से खिड़की तोड़कर निकले, जबकि इक्का-दुक्का लोग ही सीढ़ी से नीचे उतर पाए. इसी बीच कुछ महिलाएं और कुछ लोग आग में ही घिर गए, जिनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हुई है और 4 से 5 लोग जलने के कारण गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल में भेजे हैं. अग्निकांड में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मल्टी में बड़ी संख्या में किराएदार रहते थे, जो अग्निकांड के शिकार हो गए. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं.

भीषण आग से सात लोग जिंदा जले

पड़ोसियों ने किए आग बुझाने के प्रयास लेकिन विफल रहे : मल्टी में आग लगते ही पड़ोसियों ने आग बुझाने की असफल कोशिश की. नीचे खड़े वाहनों में आग लगने के कारण लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. देखते ही देखते आग पूरी मल्टी में फैल गई. यह मल्टी किसी इंसान पटेल की बताई जाती है, जिसमें करीब 10 प्लैट थे. इसमें किराएदार रह रहे थे, जिनमें से अधिकांश की मौत दम घुटने के कारण होनी बताई जा रही है. दरअसल, इतनी बड़ी संख्या में मौत का कारण मल्टी के दोनों ओर के रास्ते बंद हो जाने की वजह बताई जा रही है. शुरुआती पूछताछ में मृतकों में ईश्वर सिंह, नीतू, आशीष, गौरव, आकांक्षा के नाम सामने आ रहे हैं. ये कहां के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी पुलिस पता कर रही है. अधिकांश मृतकों की उम्र 45 वर्ष के आसपास है.

फायर ब्रिगेड को भी नहीं मिला रास्ता : अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं. सघन बस्ती होने और संकरा रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी आई. किसी तरह फायर ब्रिगेड पहुंची. फिर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की मौका स्थल पर जांच कर रही है.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला जूनियर साइंटिस्ट, EOW ने बैंक लॉकर से जब्त किए 17 लाख रुपये के जेवरात

इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर, इंदौर

इंदौर। इंदौर के विजय नगर क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी में शनिवार रात्रि में तीन बजे लगी भीषण आग से 7 लोग जिंदा जल गए. इस भीषण हादसे में कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. झुलसे लोगों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. मल्टी में खड़े वाहनों के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया.

सुबह तीन बजे लगी आग

आग शॉर्ट सर्किट से लगी, पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से आग विकराल हुई : पुलिस के मुताबिक, यह घटना देर रात हुई जब मल्टी में रहने वाले दर्जनों किराएदार सो रहे थे. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो मल्टी की पार्किंग में खड़े वाहनों के जलने से और फैल गई. धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते मल्टी में रहने वाले लोग आग से घिर गए. कुछ लोग किसी तरह जान बचाकर पीछे से खिड़की तोड़कर निकले, जबकि इक्का-दुक्का लोग ही सीढ़ी से नीचे उतर पाए. इसी बीच कुछ महिलाएं और कुछ लोग आग में ही घिर गए, जिनकी जिंदा जलने से मौत हो गई. विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हुई है और 4 से 5 लोग जलने के कारण गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल में भेजे हैं. अग्निकांड में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मल्टी में बड़ी संख्या में किराएदार रहते थे, जो अग्निकांड के शिकार हो गए. मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं.

भीषण आग से सात लोग जिंदा जले

पड़ोसियों ने किए आग बुझाने के प्रयास लेकिन विफल रहे : मल्टी में आग लगते ही पड़ोसियों ने आग बुझाने की असफल कोशिश की. नीचे खड़े वाहनों में आग लगने के कारण लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए. देखते ही देखते आग पूरी मल्टी में फैल गई. यह मल्टी किसी इंसान पटेल की बताई जाती है, जिसमें करीब 10 प्लैट थे. इसमें किराएदार रह रहे थे, जिनमें से अधिकांश की मौत दम घुटने के कारण होनी बताई जा रही है. दरअसल, इतनी बड़ी संख्या में मौत का कारण मल्टी के दोनों ओर के रास्ते बंद हो जाने की वजह बताई जा रही है. शुरुआती पूछताछ में मृतकों में ईश्वर सिंह, नीतू, आशीष, गौरव, आकांक्षा के नाम सामने आ रहे हैं. ये कहां के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी पुलिस पता कर रही है. अधिकांश मृतकों की उम्र 45 वर्ष के आसपास है.

फायर ब्रिगेड को भी नहीं मिला रास्ता : अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद करीब एक घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं. सघन बस्ती होने और संकरा रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी मौके पर पहुंचने में काफी परेशानी आई. किसी तरह फायर ब्रिगेड पहुंची. फिर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की मौका स्थल पर जांच कर रही है.

करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला जूनियर साइंटिस्ट, EOW ने बैंक लॉकर से जब्त किए 17 लाख रुपये के जेवरात

इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर, इंदौर

Last Updated : May 7, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.