ETV Bharat / state

इंदौर में वेलनेस सेंटर के साथ ही सेवा कुंज अस्पताल शुरू

author img

By

Published : May 12, 2021, 4:45 AM IST

इंदौर में मंगलवार को गुरु जी सेवा न्यास द्वारा 108 बिस्तर वाले वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया है. सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर सहित क्षेत्रीय विधायक और संभागायुक्त मौजूद रहे.

covid care center
कोविड केयर सेंटर

इंदौर। कोरोना के संक्रमित मरीजों को अब इंदौर के आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों को रियायती दरों में कोविड का बेहतर इलाज मिल सकेगा. मंगलवार को गुरु जी सेवा न्यास द्वारा 108 बिस्तर वाले वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया है. सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर सहित क्षेत्रीय विधायक और संभागायुक्त मौजूद रहे.

कोविड सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलेगा इलाज.

48 बेड पर रहेगी ऑक्सीजन की सुविधा
गुरुजी सेवा न्यास के कोविड वेलनेस सेंटर में 48 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. वहीं 21 डे-केयर बेड भी बनाये गए हैं. यहां भर्ती होने के पहले मरीज को निर्धारित मोबाइल नंबर पर अपनी आरटीपीसीआर, सीआरपी, सिटी स्कैन, आधार कार्ड, ऑक्सीजन प्रतिशत की जानकारी व्हाट्सएप करनी होगी. उसे देख चिकित्सक तय करेंगे कि उन्हें सेंटर पर भर्ती किया जाएगा या नहीं. जिस व्यक्ति की ऑक्सीजन 90 प्रतिशत से कम होगी, उसे यहां भर्ती नहीं किया जाएगा. इस सेंटर को मंत्री सिलावट ने कोरोना काल में संजीवनी बताया. वहीं मंत्री उषा ठाकुर ने इसे मानव त्रासदी के दौर की अनूठी सौगात बताया है.

सेवा कुंज अस्पताल भी शुरू
कनाडिया में स्थित सेवा कुंज अस्पताल भी मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू ऑक्सीजन और आइसोलेशन बेड की सुविधा है. इसी के साथ यहां पर पर्याप्त रूप से डॉक्टर और नर्स की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. अब यहां आयुष्मान भारत के तहत आम जनता के लिए नि:शुल्क इलाज किया जाएगा तथा बाकी सारे इलाज भी कम से कम दरों पर किए जाएंगे. यहां का प्रशासन सेवा भाव से इस अस्पताल का संचालन करना चाहता है. इसी के लिए प्रशासन के निर्देशानुसार अस्पताल प्रबंधक ने ऑक्सीजन प्लांट का आर्डर भी कर दिया है, जो कि आने वाले एक माह में यहां लग जाएगा. तब तक के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक टन का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक तथा 40 सिलेंडर का सिस्टम बना लिया है.

15 दिन में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, सीएम ने किया उद्घाटन

मंत्री सिलावट और कलेक्टर के निर्देश अनुसार संस्था ने 200 सिलेंडर रोजाना ऑक्सीजन प्लांट का आर्डर कर दिया गया है, जिसके लगते ही इस अस्पताल में डेढ़ सौ से ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगें तथा 200 से अधिक मात्रा में करोना पेशेंट का इलाज संभव हो पाएगा. बीते दो से तीन दिनों में निरंतर 10 से अधिक करोना के मरीज यहां से पूर्णता स्वस्थ होकर जा चुके हैं. उनका अनुभव इस अस्पताल के बारे में सराहनीय रहा है.

इंदौर। कोरोना के संक्रमित मरीजों को अब इंदौर के आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों को रियायती दरों में कोविड का बेहतर इलाज मिल सकेगा. मंगलवार को गुरु जी सेवा न्यास द्वारा 108 बिस्तर वाले वेलनेस सेंटर का शुभारंभ किया गया है. सेंटर के शुभारंभ अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर सहित क्षेत्रीय विधायक और संभागायुक्त मौजूद रहे.

कोविड सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलेगा इलाज.

48 बेड पर रहेगी ऑक्सीजन की सुविधा
गुरुजी सेवा न्यास के कोविड वेलनेस सेंटर में 48 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा रहेगी. वहीं 21 डे-केयर बेड भी बनाये गए हैं. यहां भर्ती होने के पहले मरीज को निर्धारित मोबाइल नंबर पर अपनी आरटीपीसीआर, सीआरपी, सिटी स्कैन, आधार कार्ड, ऑक्सीजन प्रतिशत की जानकारी व्हाट्सएप करनी होगी. उसे देख चिकित्सक तय करेंगे कि उन्हें सेंटर पर भर्ती किया जाएगा या नहीं. जिस व्यक्ति की ऑक्सीजन 90 प्रतिशत से कम होगी, उसे यहां भर्ती नहीं किया जाएगा. इस सेंटर को मंत्री सिलावट ने कोरोना काल में संजीवनी बताया. वहीं मंत्री उषा ठाकुर ने इसे मानव त्रासदी के दौर की अनूठी सौगात बताया है.

सेवा कुंज अस्पताल भी शुरू
कनाडिया में स्थित सेवा कुंज अस्पताल भी मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू ऑक्सीजन और आइसोलेशन बेड की सुविधा है. इसी के साथ यहां पर पर्याप्त रूप से डॉक्टर और नर्स की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. अब यहां आयुष्मान भारत के तहत आम जनता के लिए नि:शुल्क इलाज किया जाएगा तथा बाकी सारे इलाज भी कम से कम दरों पर किए जाएंगे. यहां का प्रशासन सेवा भाव से इस अस्पताल का संचालन करना चाहता है. इसी के लिए प्रशासन के निर्देशानुसार अस्पताल प्रबंधक ने ऑक्सीजन प्लांट का आर्डर भी कर दिया है, जो कि आने वाले एक माह में यहां लग जाएगा. तब तक के लिए अस्पताल प्रबंधन ने एक टन का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक तथा 40 सिलेंडर का सिस्टम बना लिया है.

15 दिन में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, सीएम ने किया उद्घाटन

मंत्री सिलावट और कलेक्टर के निर्देश अनुसार संस्था ने 200 सिलेंडर रोजाना ऑक्सीजन प्लांट का आर्डर कर दिया गया है, जिसके लगते ही इस अस्पताल में डेढ़ सौ से ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगें तथा 200 से अधिक मात्रा में करोना पेशेंट का इलाज संभव हो पाएगा. बीते दो से तीन दिनों में निरंतर 10 से अधिक करोना के मरीज यहां से पूर्णता स्वस्थ होकर जा चुके हैं. उनका अनुभव इस अस्पताल के बारे में सराहनीय रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.