इंदौर। शहर देश का हॉटस्पॉट बन चुका है और यहां पर लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते कई लोग अलग-अलग तरह से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन इंदौर के एक शख्स ने एक अनूठी मिसाल कायम की है. इंदौर के सेन समाज से ताल्लुक रखने वाले युवक प्रदीप वर्मा ने बीते 3 महीनों से 100 से अधिक ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार किया, जिन्हें कोरोना हो गया था और उनके अंतिम संस्कार को करने वाला कोई मौजूद नहीं था. जिसके चलते सेन समाज के लोगों ने उक्त युवक का सम्मान किया.
एक तरफ इंदौर कोरोना महामारी से निपट रहा है. वहीं दूसरी और अलग-अलग समाज के पदाधिकारी ने अपने-अपने समाज ऐसे व्यक्तियों का सम्मान कर रहे हैं, जो कोरोना में लोगों की मदद करते हुए नजर आए. इसी कड़ी में केंद्रीय सेन समाज ने ऐसे युवक का सम्मान किया, जो बीते 3 महीनों से एक अनूठी तरीके से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे थे. प्रदीप वर्मा नामक युवक जूनी इंदौर मुक्तिधाम में कोरोना से मरने वाले 100 से अधिक लोगों के संस्कार में लगे हुए हैं.
इंदौर में कई लोगों की मौत कोरोना की कारण हो चुकी है, जिनका अंतिम संस्कार अलग-अलग क्षेत्रों में मौजूद श्मशान घाटों में किया जा रहा है. इसी कड़ी में जूनी इंदौर मुक्तिधाम में भी कई शवों का अंतिम संस्कार किया गया. जिन लोगों की कोरोना से मौत होती है, उनके परिजन भी उनसे दूर हो जाते हैं. इस कठिन दौर में प्रदीप वर्मा ने ऐसे लोगों का दाह संस्कार किया, जो अपने आप में एक मिसाल है.