इंदौर। भारत और श्रीलंका T20 क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मैच में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह भी दिखाई दे रहा है, क्योंकि गैलरी और पवेलियन से जुड़े सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं. भारत और श्रीलंका की टीमें 6 जनवरी को इंदौर आएगी. जिसके बाद खिलाड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए भी पहुंचेंगे.
मैदान में ओस जमने की संभावना
लगातार पड़ रही ठंड के कारण मैदान पर ओस जमने की संभावना है, जिसके लिए विशेष केमिकल डाला जाएगा. इसके अलावा ठंड में ओस से बचाव के लिए पिच पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इस बार की पिच काली मिट्टी से बनाई गयी है. जिस पर कि अत्यधिक चौके छक्के लगे, मैच के लिए गैलरी और पवेलियन के सभी टिकट बिक चुके हैं. होलकर स्टेडियम की क्षमता लगभग 26 हजार दर्शकों की है, जिसमें से 18 हजार टिकट दर्शकों के लिए उपलब्ध रहते हैं.
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने की खास तैयारियां
मैच के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी खास तैयारियां की है. वहीं मौसम विभाग से भी संपर्क कर मैच के दिन के मौसम की जानकारी ली जा रही है. इंदौर में मैच खेलने के लिए दोनों टीमें 6 जनवरी को पहुंच जाएगी, जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि शाम को प्रैक्टिस करने या पिच देखने के लिए खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच सकते हैं.