इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक स्कूल संचालक ने भी आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 की है. यहां रहने वाले गोपाल मानधन्या ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक गोपाल मानधन्या पर कई लोगों का कर्ज था और वह लोग काफी लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे. वहीं बताया जा रहा है कि गोपाल ने बेटमा में एक पार्टनर के साथ मिलकर स्कूल खोला था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसमें घाटा हो गया. जिसके कारण वो कर्जदारों का कर्ज नहीं चुका पा रहा था.
ये भी पढ़ें- मंदसौर में दो नकाबपोशों ने शिक्षक पर चलाई गोली, तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि देनदार लगातार उसे परेशान कर रहे थे. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब लगी जब भतीजे की शादी में शामिल होने गए पत्नी और बच्चे लौटे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी गोपाल ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि गोपाल अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा है. जिसके बाद उसे उतारकर निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरी की दो वारदात, हजारों रूपए लेकर चोर हुए फरार
बता दें लॉकडाउन के बाद से इंदौर में सुसाइड के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल ही में शुक्रवार को एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई सुसाइड के मामले सामने आए थे. फिलहाल लगातार बढ़ रहे सुसाइड को मामलों को रोकने के लिए पुलिस किस तरह की योजना बनाकर काम करती है यह देखने लायक रहेगा.