ETV Bharat / state

इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगी स्कैनिंग मशीन, होगी सामानों की जांच

एयरपोर्ट की तर्ज पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्कैनर मशीन लगाई गई है, जो यात्रियों के सामानों की जांच कर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगायेगी. पढ़िए पूरी खबर..

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 5:52 PM IST

इंदौर रेलवे स्टेशन में स्कैनर मशीन स्थापित

इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल का प्रमुख स्टेशन है. यहां से देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों को पहुंचाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. हालांकि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों के संचालन की संख्या कम हो रही है, लेकिन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक स्कैनर मशीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से यात्रियों के सामानों की जांच कर संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जाएगा.

इंदौर रेलवे स्टेशन में स्कैनर मशीन स्थापित
एयरपोर्ट की तर्ज पर लगाई गई स्कैनर मशीन

इंदौर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई इंतजाम किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर एक स्कैनर मशीन लगाई गई है. यह स्कैनर मशीन यात्रियों के सामानों को स्कैन करने का काम करेगी. इस मशीन का संचालन आरपीएफ द्वारा किया जाएगा.

मशीन में सामान जाते ही अंदर का सामान कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इस तरह की व्यवस्था अधिकांश तौर पर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए लागू की जाती रही है, लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर भी यह व्यवस्था लागू की गई है.

पढ़े: इंदौर रेलवे स्टेशन में 'आत्मा' लेती है बॉडी टेंप्रेचर, कोरोना के मद्देनजर लगाई गई ये खास मशीन

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार, रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. स्कैनर मशीन के माध्यम से संदिग्ध वस्तुओं पर निगरानी रखी जा सकेगी. वहीं किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तुओं को रेलवे में पहुंचने से रोका जा सकेगा. यह मशीन पहली बार इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है, ताकि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सकें. यह मशीन वर्तमान में रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर लगाई गई है, जो आने वाले दिनों में प्लेटफार्म क्रमांक 4 के मुख्य द्वार पर लगाई जाएगी.

इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल का प्रमुख स्टेशन है. यहां से देशभर के विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों को पहुंचाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है. हालांकि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते ट्रेनों के संचालन की संख्या कम हो रही है, लेकिन रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एक स्कैनर मशीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से यात्रियों के सामानों की जांच कर संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जाएगा.

इंदौर रेलवे स्टेशन में स्कैनर मशीन स्थापित
एयरपोर्ट की तर्ज पर लगाई गई स्कैनर मशीन

इंदौर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई इंतजाम किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर एक स्कैनर मशीन लगाई गई है. यह स्कैनर मशीन यात्रियों के सामानों को स्कैन करने का काम करेगी. इस मशीन का संचालन आरपीएफ द्वारा किया जाएगा.

मशीन में सामान जाते ही अंदर का सामान कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इस तरह की व्यवस्था अधिकांश तौर पर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए लागू की जाती रही है, लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर भी यह व्यवस्था लागू की गई है.

पढ़े: इंदौर रेलवे स्टेशन में 'आत्मा' लेती है बॉडी टेंप्रेचर, कोरोना के मद्देनजर लगाई गई ये खास मशीन

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार, रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. स्कैनर मशीन के माध्यम से संदिग्ध वस्तुओं पर निगरानी रखी जा सकेगी. वहीं किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तुओं को रेलवे में पहुंचने से रोका जा सकेगा. यह मशीन पहली बार इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है, ताकि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सकें. यह मशीन वर्तमान में रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर लगाई गई है, जो आने वाले दिनों में प्लेटफार्म क्रमांक 4 के मुख्य द्वार पर लगाई जाएगी.

Last Updated : Nov 1, 2020, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.