इंदौर| सांवेर तहसील में पदस्थ एक पटवारी पर क्षेत्र के सरपंच और उसके साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया. पटवारी को गंभीर चोटे आईं है, जिसका उपचार इंदौर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. इस घटना के बाद आज सांवेर तहसील के पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं.
जानकारी के अनुसार पटवारी राहुल ठाकुर तको जानकारी मिली थी की हल्का क्षेत्र के एक खेत में अवैध निर्माण किया जा रहा है जिस पर पटवारी ने मौके पर पहुंच कर नपती कर पंचनामा बनाया. नपती और पंचनामें से गुस्साए सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर पटवारी पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल पटवारी ने सरपंच और उसके साथियों पर FIR दर्ज कराई है. वहीं आज पटवारियों और पटवारी संघ ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन किया और आरोपी सरपंच और उसके परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पटवारियों ने प्रदर्शन कर FIR में आरोपियों के खिलाफ धारा 307 बढ़ाए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. बता दें आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने तक सांवेर तहसील के सभी पटवारी घटना के विरोध में हड़ताल करेंगे.