इंदौर। टीवी सीरियल के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंची मशहूर डांसर और बीजेपी नेता सपना चौधरी ने पीएम मोदी को समर्थन देने का कारण बताया है, उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी बेटियों के बारे में सोचते हैं, इसलिए उन्हें समर्थन दिया है.
सपना इंदौर में अपने एक सीरियल के प्रमोशन के लिए आई थीं इस दौरान उन्होंने शहर के एक निजी होटेल में अपने एक गाने पर डांस परफार्म भी किया और सीरियल का प्रमोशन भी किया.
आपको बता दें पहले चर्चा थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली, उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की प्राथमिक सदस्य ली थी. सपना रिएलिटी शो, लाइव कॉन्सर्ट के साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.