इंदौर| कारोबारी संदीप अग्रवाल हत्या मामले के आरोपी को इंदौर पुलिस ने कोर्ट ने पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. आरोपी रोहित सेठी को देहरादून से गिरफ्तार किया गया था.इंदौर पुलिस ने कोर्ट से आरोपी रोहित सेठी की रिमांड की मांग करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया था.
16 जनवरी को कमोडिटी कारोबारी संदीप अग्रवाल को विजय नगर इलाके में बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद से ही रोहित सेठी फरार था. पुलिस ने देहरादून से रोहित को 112 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार इंदौर लेकर आई. लेकिन अभी तक पुलिस को रोहित सेठी से कोई भी ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है.
इसके बाद इंदौर पुलिस को आशंका है कि किसी सांठगांठ के जरिए ही रोहित देहरादून पुलिस के हाथ लगा है. पुलिस को उस व्यक्ति की भी तलाश है, जिसने सांठगांठ करके रोहित सेठी की गिरफ्तारी करवाई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा और फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी से पहले कोर्ट ने रोहित को भगोड़ा घोषित करते हुए उसकी संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था, लेकिन उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.