इंदौर। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सम्राट उर्फ सार्थक याग्निक ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस ने उसकी गाड़ी और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है. सम्राट ने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया था लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उसे फॉरेंसिक लैब में भेज कर उसका डाटा रिकवर करवा लिया.
नेताओं से संबंध की जानकारी
सम्राट के मोबाइल में उत्तराखंड, महाराष्ट्र के कई नेता व अधिकारियों के भी नंबर मिले हैं. सम्राट अधिकारियों और नेताओं को टूरिस्ट प्लेस पर जमीन दिलवाने के एवज में उनसे कमीशन ले लेता था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साल 2013- 14 और 16 तक उसके पास हवाला, रियल एस्टेट कारोबार में किए गए कामों के जरिए मिले कमीशन के काफी रुपया आता था और रुपए आने के बाद ही उसे डांस बार जाने की लत लगी और यहीं से उसने एमडी ट्रक्स का नशा करना सिखा.
रेंज रोवर और महंगा मोबाइल जब्त
सम्राट के पास से पुलिस ने तकरीबन लाखों रुपए कीमत का मोबाइल फोन व सवा करोड रुपए से अधिक की रेंज रोवर कार मिली है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह मुंबई के लोखंडवाला में 70 हजार रुपये महीना किराए के फ्लैट में रहता था.
बड़े इवेंट करता था सम्राट
इसी के साथ बताया जा रहा है कि सार्थक हाई प्रोफाइल इमेंट कराता है. इसके तार मुंबई से लेकर दुबई व अन्य देशों से भी जुड़े हुए हैं. सार्थक फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के टच में है. इवेंट की आड़ में यश फिल्म इंडस्ट्री के नए उभरते सितारों को ड्रग्स की पार्टियां करवाकर उन्हें ड्रग्स जैसे जहर की आदतें लगाकर ड्रग पेडलर बना देता था. जब एमडी ड्रग्स की लत लग जाती तो वह उन्हें ब्लैकमेल भी करता था.
उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है आरोपी
सार्थक उर्फ सम्राट उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है. वह हवाला कारोबार करता था. महंगे शौक होने के कारण उसने ड्रग्स जैसा जहर बेचने का काम भी किया. जिससे एक मोटी कमाई होने के कारण उसकी सुख सुविधा और बढ़ने लगी. उसे कई बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज जैसी हाई प्रोफाइल गाड़ियों से ड्रग डिलीवरी करना चालू कर दिया.
इसी के साथ बताया जा रहा है कि सार्थक दिल्ली में नाइजीरियन व्यक्तियों के संपर्क में था. इन्हीं से खरीदकर वह मुंबई लेकर हर मेट्रो सिटी में बड़े इवेंट के माध्यम से हाईप्रोफाइल लोगों को फंसा देता था. आरोपी सार्थक को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि सार्थक उर्फ सम्राट कई हाई प्रोफाइल नामों का खुलासा कर सकता हैं.
सम्राट के कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ है फोटो
ड्रग्स मामले में विजय नगर पुलिस ने सम्राट उर्फ सार्थक को गिरफ्तार किया है. उसके फोटो भी कई सेलिब्रिटीज के साथ सोशल मीडिया पर मौजूद थे. जिन्हें देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आरोपी सम्राट कितना हाई प्रोफाइल है और किस तरह से उसके बॉलीवुड कनेक्शन भी हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपी के बारे में पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है और किस तरह से उसके संबंध है. इसके बारे में भी जानकारी दे सकती है फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
कोरोना वॉरियर्स अवार्ड मिल चुका है
लॉक डाउन के दौरान सम्राट ने गरीबों की काफी मदद की और इसी के चलते उसे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित भी किया गया. इस अवार्ड कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियों जिसमे सुनील शेट्टी सहित कई और अभिनेता और अभिनेत्री साथ ही कई अन्य क्षेत्र के लोग शामिल थे. इन्हीं फोटो के माध्यम से वह कई लोगों पर रौब झाड़ते हुए कई तरह के काम करवाता था.
लंबे समय से थी तलाश
सम्राट की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक टीम मुंबई रवाना हुई थी. जिसके बाद उसे मुंबई के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उम्मीद है कि सम्राट से पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं.