ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला का प्रेमी से भर गया मन तो उसे रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश

Sagar blind murder revealed : सागर जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. शादीशुदा महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर ही अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या की. महिला अपने प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहती थी.

Sagar blind murder revealed
सागर जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 12:59 PM IST

सागर जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा

सागर। जिले के बहरोल थाना के पिड़रूआ गांव में 12 जनवरी को 30 साल के युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला था. शव के हालात देखकर साफ था कि युवक की हत्या कर जुर्म छुपाने के लिए उसे तालाब में फेंका गया. मृतक के शरीर पर गले और पेट में घाव के निशान थे. अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बंडा एसडीओपी के निर्देशन में टीमें गठित की गईं और मुखबिरों के जरिए जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंधों के कारण युवक की हत्या महिला और उसके भाई ने मिलकर की थी.

क्या है मामला : जिले के बहरोल थाना में 12 जनवरी को तब सनसनी फैल गई, जब गांव के तालाब में 30 साल के युवक तुलसीराम प्रजापति का शव मिला गांव. पुलिस ने देखा कि पिडरुआ गांव में सागौरिया रोड किनारे तालाब में तुलसीराम प्रजापति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. शव के गले और पेट में घाव थे. पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और गांव के लोगों से बात की. पता चला कि तुलसीराम के गांव की सविता आदिवासी से सबंध थे और आखिरी बार मृतक सविता के टपरे में देखा गया था.

प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहती थी : पुलिस ने सविता और उसके भाई हल्केभाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सविता ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद उसके तुलसीराम से प्रेम संबंध थे. लेकिन वह तुलसीराम से पीछा छुड़ाना चाहती थी. क्योंकि उसके रिश्ते को लेकर गांव में बातचीत होने लगी थी. उसे डर था कि कहीं उसके पति और ससुराल वालों को उसकी प्रेम संबंध के बारे में पता ना चल जाए. इसलिए उसने अपने भाई हल्केभाई के साथ मिलकर तुलसीराम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत तीन दिन पहले ससुराल चली गयी कि किसी को शक न हो. फिर सविता वहां से चाकू लेकर आई और 11 जनवरी शाम करीब 6 बजे तुलसीराम को जंगल की तरफ मिलने बुलाया.

ALSO READ:

प्रेमी के पेट पर चाकू से हमला : जंगल में महिला का भाई हल्के आदिवासी पहले से छिपा था. तुलसीराम के आते ही सविता ने उसके कपड़े उतरवाये और उसके पेट मे चाकू मार दिया. वह भागने लगा तो सविता के भाई हल्केभाई ने पत्थर उठाकर सिर में मारा. वह जमीन पर गिरा तो सविता ने उसका चाकू से गला तीन-चार बार काट दिया. प्रेमी तुलसी राम प्रजापति की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने और जुर्म छुपाने के लिए सविता अपने भाई हल्के आदिवासी के साथ उसके शव को तालाब ले गई और एक बोरी में पत्थर भरकर रस्सी से मृतक की कमर मे बाँधकर तालाब मे फेंक दिया. एसडीओपी प्रीति सोनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बहन भाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

सागर जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा

सागर। जिले के बहरोल थाना के पिड़रूआ गांव में 12 जनवरी को 30 साल के युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला था. शव के हालात देखकर साफ था कि युवक की हत्या कर जुर्म छुपाने के लिए उसे तालाब में फेंका गया. मृतक के शरीर पर गले और पेट में घाव के निशान थे. अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बंडा एसडीओपी के निर्देशन में टीमें गठित की गईं और मुखबिरों के जरिए जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंधों के कारण युवक की हत्या महिला और उसके भाई ने मिलकर की थी.

क्या है मामला : जिले के बहरोल थाना में 12 जनवरी को तब सनसनी फैल गई, जब गांव के तालाब में 30 साल के युवक तुलसीराम प्रजापति का शव मिला गांव. पुलिस ने देखा कि पिडरुआ गांव में सागौरिया रोड किनारे तालाब में तुलसीराम प्रजापति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. शव के गले और पेट में घाव थे. पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा करने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और गांव के लोगों से बात की. पता चला कि तुलसीराम के गांव की सविता आदिवासी से सबंध थे और आखिरी बार मृतक सविता के टपरे में देखा गया था.

प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहती थी : पुलिस ने सविता और उसके भाई हल्केभाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सविता ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद उसके तुलसीराम से प्रेम संबंध थे. लेकिन वह तुलसीराम से पीछा छुड़ाना चाहती थी. क्योंकि उसके रिश्ते को लेकर गांव में बातचीत होने लगी थी. उसे डर था कि कहीं उसके पति और ससुराल वालों को उसकी प्रेम संबंध के बारे में पता ना चल जाए. इसलिए उसने अपने भाई हल्केभाई के साथ मिलकर तुलसीराम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्लान के तहत तीन दिन पहले ससुराल चली गयी कि किसी को शक न हो. फिर सविता वहां से चाकू लेकर आई और 11 जनवरी शाम करीब 6 बजे तुलसीराम को जंगल की तरफ मिलने बुलाया.

ALSO READ:

प्रेमी के पेट पर चाकू से हमला : जंगल में महिला का भाई हल्के आदिवासी पहले से छिपा था. तुलसीराम के आते ही सविता ने उसके कपड़े उतरवाये और उसके पेट मे चाकू मार दिया. वह भागने लगा तो सविता के भाई हल्केभाई ने पत्थर उठाकर सिर में मारा. वह जमीन पर गिरा तो सविता ने उसका चाकू से गला तीन-चार बार काट दिया. प्रेमी तुलसी राम प्रजापति की हत्या के बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाने और जुर्म छुपाने के लिए सविता अपने भाई हल्के आदिवासी के साथ उसके शव को तालाब ले गई और एक बोरी में पत्थर भरकर रस्सी से मृतक की कमर मे बाँधकर तालाब मे फेंक दिया. एसडीओपी प्रीति सोनी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बहन भाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.