इंदौर। शहर के आरटीओ कार्यालय में आवेदकों की लगातार लग रही भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के चलते अब लाइसेंस बनाने का समय सिर्फ 2 घंटे कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों पहले ही शुरू हुए आरटीओ में लाइसेंस के आवेदकों के साथ ही अन्य आवेदकों की भीड़ भी हो रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए अब आरटीओ के अधिकारी सभी लोगों को अलग-अलग समय पर बुलाना शुरू करेंगे.
लइसेंस बनवाने के लिए सुबह 11 से 1 तक का समय निर्धारित
आरटीओ कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अब रोज सिर्फ 2 घंटे ही लाइसेंस से जुड़े काम किए जाएंगे. इसके अलावा बचे समय में अन्य कामों से जुड़े आवेदकों को बुलाया जाएगा. यह पूरी कवायद कार्यालय में भीड़ नहीं जुटाने के लिए की जा रही है.
फिलहाल आरटीओ कार्यालय में रोजाना 50 लर्निंग, 50 परमानेंट और 50 रिनुअल के अपॉइंटमेंट ही दिए जा रहे हैं. इनका समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का होता था, लेकिन आवेदक सुबह से ही आरटीओ कार्यालय में जुटना शुरू हो जाते थे, क्योंकि अभी बड़ी मात्रा में लाइसेंस बनाई भी नहीं जा रहे हैं. इसके लिए अधिकारियों ने अब सुबह 11 से 1 तक का समय निर्धारित किया है. इस समय में सिर्फ लाइसेंस बनवाने के आवेदक ही आरटीओ कार्यालय में प्रवेश ले सकेंगे.
आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस को लेकर भी लोग परेशान हो रहे हैं. अपॉइंटमेंट की लिंक रोजाना कुछ ही समय के लिए खोली जाती है. इस दौरान कुछ ही लोग अपॉइंटमेंट के लिए आवेदन कर पाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन के दौरान पेंडिंग हुए 2 से 3 हजार अपॉइंटमेंट भी हैं, जिन्हें विभाग अभी प्राथमिकता से पूरा कर रहा है.