इंदौर। शहर में लगातार एक्सीडेंट के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र से सामने आया हैं, जहां एक ट्रक ने दो पहिया वाहन पर सवार युवती को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. पूरे मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल युवती को इलाज के लिए तत्काल निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
लव कुश चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने दवा कंपनी में काम करने वाली जूनियर केमिस्ट कीर्ति शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कीर्ति के दाएं पैर पर गंभीर चोटें आई हैं. जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी, वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. तुरंत घायल युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक चालक-क्लीनर की मौत
बीस फिट दूरी पर जाकर रुका
ट्रक तेजी से चौराहे से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान कीर्ति शर्मा अपने सीनियर के साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर घर की ओर जा रही थी. जब वह चौराहे पर पहुंची, तो अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कीर्ति ट्रक की चपेट में आ गई. इसके कारण उसका पैर पहिए में ही अटक गया.
घटना के बाद फोन कर पिता को दी जानकारी
अचानक से हुए घटनाक्रम के बाद भी युवती ने हार नहीं मानी. जैसे ही उसका एक्सीडेंट हुआ, वैसे ही उसने अपने पिता को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.