इंदौर। भवरकुआं थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड डीएसपी की गाड़ी को टक्कर मारकर डीएसपी को जान से मारने के इरादे से लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है. फिलहाल रिटायर्ड डीएसपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है.
मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. रिटायर्ड डीएसपी सुनील जॉली कुछ काम से एरोड्रम रोड पर जा रहे थे, बकौल सुनील पीछे से आ रही एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे वह गिर गए , इसके बाद कार चालक और सुनील में बहस हुई. सुनील के मुताबिक कार चालक उसकी मां के साथ था और गाली-गलौच करने लगा.
इस घटना के बाद सुनील वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद फिर उस गाड़ी से सुनील की गाड़ी में टक्कर मारी गई और कार में बैठी महिला ने सुनील पर थप्पड़ की बौछार कर दी, वहीं कार चालक ने डंडों से सुनील की पिटाई कर दी. सुनील को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है.