इंदौर। नगर निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को शिप्रा छोड़ने का मामला पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. इसे लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी, जिसमें अपर आयुक्त के नेतृत्व में जांच की जा रही थी. पूरे मामले में अब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. रविवार शाम तक यह रिपोर्ट निगम आयुक्त प्रतिमा पाल को सौंपी जाएगी, जिसके बाद इसमें अन्य दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरने की संभावना है.
शहर में बुजुर्गों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद नगर निगम द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी. इस जांच कमेटी में अपर आयुक्त अभय राजन को कमेटी का प्रभारी बनाया गया था, जिन्होंने अपनी जांच पूरी कर ली है. अब इसकी रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंपी जा रही है.
बुजुर्गों से अमानवीय व्यवहार, आज सौंपी जाएगी रिपोर्ट - Corporation Commissioner Pratima Pal
बुजुर्गों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले में पूरी जांच रिपोर्ट तैयार हो गई है, जो आज शाम तक निगम आयुक्त प्रतिमा पाल को सौंप दी जाएगी.
इंदौर। नगर निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को शिप्रा छोड़ने का मामला पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. इसे लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी, जिसमें अपर आयुक्त के नेतृत्व में जांच की जा रही थी. पूरे मामले में अब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. रविवार शाम तक यह रिपोर्ट निगम आयुक्त प्रतिमा पाल को सौंपी जाएगी, जिसके बाद इसमें अन्य दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरने की संभावना है.
शहर में बुजुर्गों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद नगर निगम द्वारा जांच कमेटी बनाई गई थी. इस जांच कमेटी में अपर आयुक्त अभय राजन को कमेटी का प्रभारी बनाया गया था, जिन्होंने अपनी जांच पूरी कर ली है. अब इसकी रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंपी जा रही है.