ETV Bharat / state

Railway रतलाम रेल मंडल को मिले 2281 करोड़, अकोला गेज कन्वर्जन का काम होगा तेज

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 2:17 PM IST

आम बजट में रतलाम रेल मंडल को विभिन्न विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि मिली है. इस राशि से रतलाम-खंडवा-अकोला गेज कन्वर्जन के काम में तेजी आएगी.

Ratlam Railway Division gets Rs 2281 crore
रतलाम रेल मंडल को मिले 2281 करोड़

इंदौर । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट जारी किया. जिसमें बड़ी राशि रेलवे के लिए भी दी गई है. आम बजट में मिली राशि फायदा रतलाम मंडल को भी मिलने वाला है. रेल बजट में रतलाम मंडल को 2281 करोड रुपए की राशि मिली है. इंदौर-दाहोद रेल लाइन और रतलाम खंडवा गेज कन्वर्जन के लिए बड़ी राशि मिली है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार इसका फायदा आने वाले समय में रतलाम मंडल में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट को होगा.

इंदौर -देवास -उज्जैन रेल लाइन पर काम होगा : पीआरओ ने बताया कि रतलाम-खंडवा -अकोला गेज कन्वर्जन के लिए भी करीब 700 करोड रुपए की राशि जारी की गई है. वहीं इंदौर से दाहोद के लिए चल रहे रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए करीब 400 करोड़ से अधिक की राशि मिली है. इंदौर -देवास -उज्जैन रेल लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए 185 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. वहीं अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी राशि का आवंटन किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक राशि मिली है, जो रेलवे प्रोजेक्ट को गति प्रदान करेगी. इस बार रेल बजट में 2000 करोड़ से अधिक की राशि मिलना आने वाले समय में काफी लाभदायक होगा.

डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से रीवा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रतलाम रेल मंडल को ट्रेन चलाने की मिली अनुमति

आम बजट को सराहा : इस बार का आमबजट सर्वस्पर्शी है, जिसने समाज के प्रत्येक वर्ग को छुआ है. यह बजट सर्वसमावेशी और विकास को समर्पित है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान, समान अवसर उपलब्ध कराने का जो संकल्प लिया है, यह उसको पूरा करने वाला और इज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने वाला आम बजट है. बजट में मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है. बच्चों और किशारों के लिए राष्ट्रीय डिजीटल पुस्तकालय की स्थापना एक स्वागत योग्य कदम है. 740 एकलव्य विद्यालयों के लिए 38 हजार 500 शिक्षक एवं सपोर्ट स्टॉफ की तीन में भर्ती की जाएगी. युवाओं के लिए पीएम कौशल योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें देश भर में 40 स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. सीहोर जिला भाजपा ने इस बजट पर खुशी जताई है.

इंदौर । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट जारी किया. जिसमें बड़ी राशि रेलवे के लिए भी दी गई है. आम बजट में मिली राशि फायदा रतलाम मंडल को भी मिलने वाला है. रेल बजट में रतलाम मंडल को 2281 करोड रुपए की राशि मिली है. इंदौर-दाहोद रेल लाइन और रतलाम खंडवा गेज कन्वर्जन के लिए बड़ी राशि मिली है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना के अनुसार इसका फायदा आने वाले समय में रतलाम मंडल में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट को होगा.

इंदौर -देवास -उज्जैन रेल लाइन पर काम होगा : पीआरओ ने बताया कि रतलाम-खंडवा -अकोला गेज कन्वर्जन के लिए भी करीब 700 करोड रुपए की राशि जारी की गई है. वहीं इंदौर से दाहोद के लिए चल रहे रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए करीब 400 करोड़ से अधिक की राशि मिली है. इंदौर -देवास -उज्जैन रेल लाइन डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए 185 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. वहीं अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी राशि का आवंटन किया गया है. जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पिछली बार की अपेक्षा इस बार अधिक राशि मिली है, जो रेलवे प्रोजेक्ट को गति प्रदान करेगी. इस बार रेल बजट में 2000 करोड़ से अधिक की राशि मिलना आने वाले समय में काफी लाभदायक होगा.

डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से रीवा तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, रतलाम रेल मंडल को ट्रेन चलाने की मिली अनुमति

आम बजट को सराहा : इस बार का आमबजट सर्वस्पर्शी है, जिसने समाज के प्रत्येक वर्ग को छुआ है. यह बजट सर्वसमावेशी और विकास को समर्पित है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय, समानता, सम्मान, समान अवसर उपलब्ध कराने का जो संकल्प लिया है, यह उसको पूरा करने वाला और इज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने वाला आम बजट है. बजट में मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है. बच्चों और किशारों के लिए राष्ट्रीय डिजीटल पुस्तकालय की स्थापना एक स्वागत योग्य कदम है. 740 एकलव्य विद्यालयों के लिए 38 हजार 500 शिक्षक एवं सपोर्ट स्टॉफ की तीन में भर्ती की जाएगी. युवाओं के लिए पीएम कौशल योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें देश भर में 40 स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. सीहोर जिला भाजपा ने इस बजट पर खुशी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.