इंदौर। अश्लील वीडियो बनाकर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
इस वारदात को एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अंजाम दिया है, बता दें उसने पहले 10वीं की छात्रा को अपनी बातों में फंसाया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- वीडियो बनाकर लगातार दे रहा था वारदात को अंजाम
बता दें इस पूरे मामले में जब पीड़िता पुलिस के पास पहुंची, तो पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी के द्वारा उसके साथ की गई हरकत का एक वीडियो बना लिया था, और उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.