इंदौर। अयोध्या में तैयार भव्य श्री राम मंदिर का अनावरण जहां 22 जनवरी को होने जा रहा है, वहीं भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता जी की मूर्ति के जल अभिषेक की भी भव्य तैयारियां हो रही हैं. दरअसल मूर्तियों का जलाभिषेक देश भर की 75 पवित्र नदियों के जल से होने जा रहा है. देशभर की सभी नदियों का जल इंदौर में तैयार हो रहे एक खास तरह के रथ से अयोध्या पहुंचेगा. यह रथ इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोडवानी द्वारा तैयार किया गया है, जो 75 कलश लेकर 26000 किलोमीटर की यात्रा कर करीब 2 महीने में अयोध्या पहुंचेगा. Jalabhishek of Lord Ram
रथ पर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की मूर्तियां: दरअसल भगवान श्रीराम मंदिर की मूर्तियों के जल अभिषेक की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य महाराज के जिम्मे है. लिहाजा उनकी अगुवाई में जल अभिषेक के लिए देश की 75 पवित्र नदियों का जल अयोध्या लाया जा रहा है. इस जल को एकत्र करने के लिए इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोटवानी ने एक अनूठा रथ तैयार किया है. इस रथ में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के साथ हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है. वही बहुत बड़ा कलश रथ पर स्थापित किया गया है.
रथ पर धातु के 75 कलश: बड़े कलश के साथ पंच धातु के 75 कलश रथ पर सजाए गए हैं. जिनमें अलग-अलग नदियों का जल रखा जाएगा. मूर्तिकार महेंद्र कोडवानी बताते हैं कि ''भगवान श्री राम के रथ को GFRC मटेरियल से तैयार किया गया है. जिसे 15 दिन में करीब 40 कलाकारों की टीम ने तैयार किया है. यह रथ इंदौर से 22 नवंबर को रवाना हो रहा है. जिसका शुभारंभ चित्रकूट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा साधु संतों की मौजूदगी में किया जाएगा.'' Ram Mandir Pran Pratistha
जनवरी में अयोध्या पहुंचेगा रथ: चित्रकूट से चलकर करीब 26000 किलोमीटर की यात्रा करते हुए यह रथ देशभर की 75 नदियों का जल एकत्र करेगा. रथ की यात्रा के दौरान पूरे समय रथ में सवार साधु संतों द्वारा रामायण हनुमान चालीसा का पाठ लगातार किया जाएगा. इसके बाद जनवरी माह में अयोध्या के राम मंदिर पहुंचेगा. इसके बाद रथ के द्वारा इकट्ठे किए गए जल से ही अयोध्या में भगवान श्रीराम, माता सीता और राम दरबार की मूर्तियों का जला अभिषेक होगा. Ram Temple Pran Pratishtha January 2024