इंदौर। महू पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन पर 78 आइसोलेशन तैयार किए हैं. इन आइसोलेशन कोच में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा. रेलवे ने आइसोलेशन कोच में से कुछ कोच महू के रेलवे स्टेशन पर रखे हैं. तैयार किए गए इस आइसोलेशन कोच को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग को सौंपे गए आइसोलेशन कोच
रेलवे ने जो आइसोलेशन कोच को तैयार किए गए हैं उन्हेंं स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इन कोचों में मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया है. पहले दिन आइसोलेशन कोच के लिए 6 मरीजों ने पंजीयन कराया गया है. इन मरीजों को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन आइसोलेशन कोच में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए इलाज मुहैया कराएगा.
इंदौर में बनाए गए 78 आइसोलेशन कोच, मरीजों को मिलेगी तत्काल सुविधा
कोच की व्यवस्थाएं अच्छी
रेलवे के तैयार किए गए आइसोलेशन कोच में कई व्यवस्था की गईं हैं जिसमें मरीजों के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाए गए हैं. वहीं मरीजों को गर्मी न लगे, इसके लिए आइसोलेशन कोच में कूलर की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही कोच को ठंडा रखने के लिए इनकी छतों को ढका भी गया है, ताकि कोच गर्म न हो. महू में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसे में आइसोलेशन कोच में इलाज शुरू होने से मरीजों को काफी हद तक की सुविधाएं होंगी.