इंदौर। देश भर में आज पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार हर कोई अलग-अलग तरह से अपना काम करता है. कई लोग नदियों को सहेजने का काम करते हैं तो कई लोग पेड़ों को लगाकर उनका ध्यान रखने का काम करता है. वहीं पर्यावरण के लिए लगातार अपना योगदान देने के लिए कई लोग हमेशा अभियानों में जुटे रहते हैं. इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, इस दौरान पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए शपथ ली गई.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशन इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इस दौरान स्टेशन के कोचिंग डिपो पर पौधरोपण किया गया. स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर सभी कर्मचारियों को पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई गई. पर्यावरण को सहेजने के लिए हमेशा काम करने की शपथ कर्मचारियों ने भी ली.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हर साल इंदौर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोई भी गतिविधि नहीं की गई. केवल कर्मचारियों के साथ स्टेशन पर पर्यावरण को सहेजने के लिए शपथ ली गई. पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्टेशन पर रेलवे के विभिन्न कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.