इंदौर। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने आरोप लगाया कि नूपुर शर्मा के बयान से देश के विभिन्न स्थानों में सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी. इस पर से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी (ED) अनावश्यक ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा है.
कांग्रेसी कर रहे हैं लगातार विरोध : हाल ही में कांग्रेस ने दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय का भी घेराव करने का प्रयास किया था. इसके अलावा देशभर में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस में विरोध प्रदर्शन भी किया है. अब कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को सोची-समझी प्लानिंग करार देते हुए कहा है कि भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सांप्रदायिक बयान के कारण देशभर में सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी. कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा हो रही थी.
बीजेपी की सोची-समझी साजिश बताया : इसलिए केंद्र सरकार के अधीन संस्था के जरिए यह पूरा मामला नूपुर शर्मा के बयान से ध्यान हटाने की सोची- समझी साजिश का हिस्सा है. सज्जन वर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा सांप्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों के घर तो तोड़ दिए गए, लेकिन घटना की दोषी नूपुर शर्मा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की कार्रवाई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही हो
MP BJP : सभी दिग्गज नेता हुए एकजुट, सिंधिया को करारा झटका, एक भी समर्थक को नहीं दिला सके टिकट
बीजेपी ने पहले भी विरोधी दलों को किया टारगेट : पहले भी शरद पवार की बेटी, लालू प्रसाद यादव के परिवार, पी चिदंबरम के परिवार और मुलायम सिंह यादव के परिवार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा अपने इशारे पर चलने वाली संस्थाओं के जरिए इस कार्रवाई को अनावश्यक की अंजाम दिया जा रहा है. इसका कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जाएगा.